28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में एक ओर ईडी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बड़े भाई के घर पर सीबीआई का छापा

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फार्म हाउस पर सीबीआई का छापा- प्रदेश में ईडी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
प्रदेश में एक ओर ईडी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बड़े भाई के घर पर सीबीआई का छापा

प्रदेश में एक ओर ईडी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बड़े भाई के घर पर सीबीआई का छापा

जोधपुर. प्रदेश में ईडी के विरोध में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जयपुर व जोधपुर सहित समस्त जिलों में कांग्रेस ईडी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फार्म हाउस पर सीबीआई की दिल्ली टीम ने छापा मारकर कार्यवाही शुरू की है। सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर ओर फार्म हाउस पर सुबह पहुंची दिल्ली सीबीआई की टीम ने कई नेताओं में भी खलबली मचा रखी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के भाई के ठिकानों पर सीबीआइ ने शुक्रवार सुबह दबिश देकर तलाशी शुरू की। सीबीआइ दिल्ली के अधिकारी जांच में जुटे हैं। फिलहाल कार्रवाई के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआइ दिल्ली की अलग-अलग टीमों ने सुबह सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर दबिश दी। मण्डोर क्षेत्र में फार्म हाउस पर बने मकान और पावटा चौराहे पर खाद बीज की दुकान-ऑफिस पर सीबीआइ पहुंची। मकान में तलाशी शुरू की गई है। पावटा चौराहे पर दुकान-ऑफिस बंद होने से सर्च शुरू नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत की पावटा चौराहे पर खाद बीज की दुकान है। खाद के वितरण में गड़बड़ी को कुछ समय पहले ईडी ने भी अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर दबिश देकर सर्च की थी। ईडी के नोटिस पर उन्हें दिल्ली तलब करके पूछताछ की गई थी।

प्रदेश में ईडी के विरोध में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जयपुर व जोधपुर सहित समस्त जिलों में कांग्रेस ईडी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फार्म हाउस पर सीबीआई की दिल्ली टीम ने छापा मारकर कार्यवाही शुरू की है। सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर ओर फार्म हाउस पर सुबह पहुंची दिल्ली सीबीआई की टीम ने कई नेताओं में भी खलबली मचा रखी है।

Story Loader