जोधपुर।
होली पर कानून व्यवस्था (Law & Order) और शांति बनाए रखने के लिए दो दिन ड्यूटी करने के बाद रातानाडा स्थित पुलिस लाइन मैदान में पुलिस कमिश्नरेट के जवानों (Policemen celebrated Holi in Police line Jodhpur) ने जमकर गुलाल-अबीर लगाए और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया, लेकिन पुलिस की यह खुशी कुछ ही देर में मायूसी में बदल गई। (Head constable Deelip Singh died after celebrates Holi) यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल दिलीपसिंह की सदर कोतवाली थाने में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पूरे कमिश्नरेट में शोक की लहर छा गई। (There was a wave of mourning in the commissionerate due to Head Constable died)
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने बताया कि खेजड़ला गांव निवासी दिलीपसिंह (45) यहां पुलिस कमिश्नरेट की यातायात शाखा के एकाउंट्स सेक्शन में पदस्थापित थे। सुबह पुलिस लाइन परिसर में होली खेलने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान एकत्रित हुए। हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह वहां शामिल हुआ। उसने साथी जवानों का मुंह मीठा कराया और होली की बधाई देकर एक-दूसरे पर गुलाल अबीर लगाए। रंगों से सराबोर होने के बाद दोपहर में दिलीप सिंह मोटरसाइकिल लेकर लाइन से निकला और गांव के साथ युवकों से मिलने सदर कोतवाली थाने पहुंचा। इस दौरान दिलीपसिंह की तबीयत खराब हो गई। साथी जवानों ने उसे थाने में लेटाया और सीने पर हल्की मालिश की। जिससे उसे कुछ आरोप मिला, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत फिर खराब हो गई। तब साथी पुलिसकर्मी उसे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग दर्ज करने के बाद शाम को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया।
पुलिस कमिश्नर व डीसीपी ने दी श्रद्धाुजंलि
सिपाही की मौत का पता लगते ही पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार बंसल व एडीसीपी चैनसिंह और यातायात पुलिस के अधिकारी व जवान एमजीएच की मोर्चरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत दिलीपसिंह के पार्थिव देह पर पुष्प चक्रम अर्पित किए। फिर तिरंगे में लिपटा मृतक का शव गांव ले जाया गया, जहां पुलिस गार्ड ने अंतिम सलामी दी और पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। कमिश्नरेट के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में भी अधिकारी व जवानों ने एक-दूसरे पर गुलाल अबीर लगाए।
मुंह मीठा कराया, गुलाल-अबीर लगाए, नाचे व गाए
इससे पहले सुबह रातानाडा पुलिस लाइन मैदान में कमिश्नरेट के अधिकारी व जवानों ने जमकर होली खेली। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी गौरव गोयल, डॉ अमृता दुहन व विनीत बंसल आदि ने अधिकारी-जवानों का मुंह मीठा कराया। एक-दूसरे पर गुलाल अबीर लगाए और होली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने पुलिस अधिकारियों को कंधे पर बिठाया और डीजे पर गानों के साथ नृत्यु भी किए।
पांच दिन में दो सिपाहियों की मौत, ग्रामीण लाइन में शोक
गत 4 मार्च को खेड़ापा थाने के कांस्टेबल तापू निवासी रामकशोर बिश्नोई की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। संभवत: हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई थी। इसी के चलते दईजर में ग्रामीण पुलिस लाइन में होली नहीं मनाई गईं।