जोधपुर. होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन ( Dr. Fredrik Samuel Hahnemann )की 264 वीं जयंती बुधवार को विश्व होम्योपैथिक दिवस ( World Homoeopathic Day )के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई।
होम्योपैथिक दिवस समारोह
इस अवसर पर जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन ( Jodhpur Homoeopathic Association ) की ओर से रातानाडा पांच बत्ती सर्कल स्थित होटल क्वालिटी इन चन्द्रा में विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा व कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीनेट सदस्य सुरेश सिंघवी अतिथि थे। समारोह में जोधपुर होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र पटवा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. हैनिमैन के सिद्धांतों को आज के संदर्भ में युवा होम्योपैथस समझाने के बारे में जानकारी दी।