आमिर ने मां व बहन को तो अमन वर्मा ने पत्नी को वंदना लालवानी को जोधपुर की खूबसूरती देखने के लिए बुलाया तो फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर फिल्म की लोकेशन देखने आए
जोधपुर. अभिनेता आमिर खान की मां जिन्नत हुसैन व बहन निखत खान शुक्रवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची, आमिर इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में ही है, फिल्म के दृश्य मेहरानगढ़ फोर्ट में फिल्माए जा रहे हैं, आमिर ने अपनी मां व बहन को मेहरानगढ़ फोर्ट व ब्लू सिटी देखने के लिए जोधपुर बुलाया हैं, आमिर की मां जिन्नत हुसैन जब एयरपोर्ट पहुंची तो उन्होंने एयरपोर्ट स्थित एक काउंटर से आमिर के लिए जोधपुरी बंधेज का गले में पहनने के लिए दुप्पटा खऱीदा जो अपने बेटे को आशीर्वाद स्वरूप गिफ्ट देंगी।
फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर आज जेट एयरवेज मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे ,सुभाष कपूर फिल्म जॉली एलएलबी, जॉली एलएलबी- 2 , गुड्डु रंगीला जैसी कई हिंदी फिल्मों में निर्देशन दे चुके हैं, व आगामी फिल्म की लोकेशन फाइनल करने के लिए जोधपुर आए हैं ,एयरपोर्ट पर संक्षिप्त बातचीत में सुभाष कपूर ने बताया कि मैं पहले जोधपुर आया था लेकिन शूटिंग यहां नहीं कर पाया इस बार लोकेशन फाइनल करने के लिए मैं जोधपुर आया हूं और जल्दी जोधपुर में शूटिंग करूंगा।
अभिनेत्री वंदना लालवानी शुक्रवार को जेट एयरवेज मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची वंदना टीवी सीरियल डोली सजा के रखना, केसरिया बालम आओ हमारे देश, सीआईडी, अदालत, जैसे कई सीरियल में भूमिका निभा चुकी है, वंदना अभिनेता अमन वर्मा की पत्नी है,अमन वर्मा फैशन इंस्टिट्यूट आईएनआईएफडी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुरुवार को जोधपुर आए थे, अमन वर्मा ने वंदना को मेहरानगढ़ फोर्ट दिखाने के लिए जोधपुर बुलाया।