13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cement rate– 20 दिन में दो बार बढ गए सीमेंट के दाम

- नए कार्य शुरू होने की संभावना के चलते कंपनियों का भाव बढाने पर जोर, सीमेंट की मांग बढ़ी

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jan 24, 2020

cement rate-- 20 दिन में दो बार बढ गए सीमेंट के दाम

cement rate-- 20 दिन में दो बार बढ गए सीमेंट के दाम

जोधपुर।

मलमास समाप्त होते ही नए कार्यो की शुुरुआत की संभावना के चलते सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में वृद्धि कर दी है। हाल यह है कि अब तक कंपनियों ने पिछले 20 दिनों में करीब 30 रुपए प्रति कट्टे का इजाफा कर दिया है। वहीं तीसरी बार 10 रुपए प्रति कट्टे की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इसका भार उपभोक्ता की जेब पर पडेगा। इधर भाव में बढोतरी की संभावना के चलते सीमेट की मांग भी बढ गई है। कारोबारियों की माने तो दिसम्बर माह में जितनी सीमेंट उन्होंने बेची थी। उतनी सीमेंट वे बीते 15-20 दिनों में बेच चुके हैं। सीमेंट विक्रेताओं के अनुसार 5 जनवरी को रात 12 बजे के बाद से ही बढना शुरू हुई कीमतों के बाद दो बार सीमेंट के भाव बढ़ गए है।

--

इस माह जबरदस्त तेजी

जनवरी माह में सीमेंट के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। जो सीमेंट माह के शुरू में 322 से 325 रुपए प्रति कटे बिक रही थी। वहीं बीते दो बार में 20 रुपए और 10 रुपए प्रति कट्टा की बढोतरी हो गई है। इससे सीमेंट के भाव 355 रुपए प्रति कट्टे हो गए है। इधर गणतंत्र दिवस के पूर्व 10 रुपए प्रति किलो की बढोतरी हुई है तो इस माह सीमेंट 365 रुपए के भाव हो जाएगी।

--

गत वर्ष के मुकाबले 40 रुपए का इजाफा

गव वर्ष सीमेंट कंपनियों ने नॉन ट्रेड सेल की सीमेंट नीचे में 290 रुपए में बिकी थी जो इस वर्ष बढकर 330 रुपए हो गइ्र है।

--

बढोतरी के कारण

- जानकारों की माने तो सीमेंट के भाव में वृद्धि का मुख्य कारण मकर संक्रान्ति से नवीन निर्माण कार्य शुरू होना।

- शेयर बाजार में सीमेंट के शेयर के दाम को मेंटेन रखने या उनकी ग्रोथ बढाने भी बता रहे है। क्योंकि अगर सीमेंट के शेयर की ग्रोथ बढेगी तो उनकी खरीदारी भी होगी।

- मुम्बई-दिल्ली एक्सप्रस वे के निर्माण के दौरान सीमेंट की डिमाण्ड बढऩा है।

---

ट्रेड सेल की सीमेंट की कीमत (रुपए प्रति कट्टा)

- ओपीसी 380 (बिना राख मिश्रित सीमेंट)

- पीपीसी 355 (ओपीसी में राख मिश्रित सीमेंट )

----

नॉन ट्रेड सेल सीमेंट की कीमत (रुपए प्रति कट्टा)

- ओपीसी 330 (बिना राख मिश्रित सीमेंट)

- पीपीसी 300 (ओपीसी में राख मिश्रित सीमेंट )

---

आम लोगों पर पडेगा असर

सीमेंट के भाव में बढोतरी से आम लोगों पर असर पडेगा। कंपनियों की ओर से सीमेंट की कीमतें बढ़ाई गई है और एक कंपनी के बाद अमूमन सभी कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए है। अगर कंपनियों ने इसी तरह भाव बढाए तो आने वाले दिनों में सीमेंट 345 से 365 के आंकडे को छू जाएगा।

-आनंद मूंदड़ा, सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर

--