12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CGHS : जोधपुर सहित देश के सभी छह एम्स में सीजीएचएस लाभार्थियों को कैशलेस उपचार सुविधा

भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर तथा ऋषिकेश एम्स में अब सीजीएचएस के सभी सेवारत और पेंशनभोगी लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CGHS : जोधपुर सहित देश के सभी छह एम्स में सीजीएचएस लाभार्थियों को कैशलेस उपचार सुविधा

CGHS : जोधपुर सहित देश के सभी छह एम्स में सीजीएचएस लाभार्थियों को कैशलेस उपचार सुविधा

जोधपुर. भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर तथा ऋषिकेश एम्स में अब सीजीएचएस के सभी सेवारत और पेंशनभोगी लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की उपस्थिति में नई दिल्ली में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इन छह एम्स और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सीजीएचएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
मिलेगी बड़ी राहत
- सीजीएचएस पेंशनभोगी और सीजीएचएस लाभार्थियों की अन्य श्रेणियां इन 6 एम्स में ओपीडी परामर्श, नैदानिक जांचें और अस्पताल में उपचार में कैशलेस उपचार के लिए पात्र होंगे।
- एम्स सीजीएचएस पेंशनरों और पात्र लाभार्थियों की अन्य श्रेणियों के क्रेडिट बिल सीजीएचएस को भेजेंग। सीजीएचएस बिलों की प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर इनका भुगतान करेंगे।
- एम्स में उपचार के लिए वैध सीजीएचएस लाभार्थी पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
- सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए एम्स एक अलग हेल्प डेस्क और एक अलग लेखा प्रणाली बनाएगा।
- ओपीडी उपचार के लिए या एम्स से छुट्टी के समय एम्स में डॉक्टरों की ओर से निर्धारित दवाएं सीजीएचएस के माध्यम से लाभार्थी प्राप्त कर सकते हैं।
------------------
अभी 79 शहरों में सीजीएस
सीजीएचएस केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों, माननीय संसद सदस्यों, पूर्व सांसदों और लाभार्थियों की अन्य श्रेणियों को व्यापक स्वास्थ्य सेवा (ओपीडी और आइपीडी दोनों) प्रदान करता है। वर्तमान में सीजीएचएस देश के 79 शहरों में कार्य कर रहा है।
------------------
अभी दायरा बढ़ेगा
निकट भविष्य में नई दिल्ली में स्थापित एम्स संस्थान, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी को इस समझौते में शामिल किया जाएगा।
- राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव