18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

चोरी का एक किलो सोना बरामद करने की चुनौती, पांचों रिमाण्ड पर

- टिम्बर व्यवसायी के मकान से दिनदहाड़े एक किलो सोना, तीन किलो चांदी व दो लाख रुपए चोरी का मामला

Google source verification

जोधपुर।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर टिम्बर व्यवसायी के सूने मकान से दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक रुपए की नकबजनी का खुलासा कर चार नकबजन व एक खरीदार को गिरफ्तार किया, लेकिन इनसे अभी तक चोरी के जेवर और रुपए बरामद नहीं हो पाए हैं। जिन्हें बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार ब्यावर जिले में बिजयनगर की शास्त्री कॉलोनी निवासी गोपाल पुत्र गोकुल बागरिया, धर्मराज उर्फ धर्मा पुत्र मोहन बागारिया, मोहन पुत्र रूघाराम बागरिया, गोपाल पुत्र मगन बागरिया और भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में ओझा मोहल्ला निवासी विनोद उर्फ गोविंद पुत्र भगवतीलाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच-पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों से चोरी के जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोने के जेवर पिघलवा दिए, चांदी गाड़ने का अंदेशा
गत 12 सितम्बर को कमला नेहरू नगर सेक्टर-डी निवासी टिम्बर व्यवसायी राजेश जांगिड के सूने मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने एक किलो सोना, तीन किलो चांदी व दो लाख रुपए चुरा लिए थे। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर पांच जनों को गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद नकबजनों ने सोने की चेन व अन्य जेवर अपनी पत्नी को दी थी। शेष सोने के जेवर भीलवाड़ा निवासी विनोद को बेच दिए थे। जो संभवत: उसने पिघलवा दिए हैं। अब पुलिस उससे यह सोना बरामद करने के प्रयास में है। वहीं, चांदी के आभूषण कहीं जमीन में गाड़े जाने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी जेवर के बारे में अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इनसे पूछताछ कर जेवर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।