
नरेगा में अद्र्ध कुशल मजदूर को अब प्रधान का ताज
सुमेरसिंह राठौड़
चामू् (जोधपुर ). पंचायत समिति चामू नवसृजित पंचायत समिति है। यह समिति पूर्व में सेखाला में थी लेकिन नवंबर 2019 में नई समिति अस्तित्व में आई। इस समिति के लिए पहली बार हुए पंचायतीराज चुनाव में कुल 15 सीटों में से भाजपा को 5, कांग्रेस को 5 व आरएलपी को 5 सीटें प्राप्त हुई। भाजपा और आएलपी ने गठबंधन करके एससी वर्ग से गुड्डी मेघवाल को प्रधान की जिम्मेदारी दी। आगामी विकास प्लान को लेकर क्या है प्रधान की प्राथमिकताएं...जानिए अपने प्रधान से :-
सवाल- पांच वर्ष में आपकी प्राथमिकता क्या रहेगी?
जवाब- सभी पंस सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से सड़क, बिजली, पानी,चिकित्सा को लेकर सामने आ रही परेशानियों को दूर कर धरातल पर काम करूंगी।
सवाल- प्राथमिकताओं को पूरा करने में क्या चुनौतिया मानते हैं?
जवाब- मैं शिक्षित नहीं हूं, यह सबसे बड़ी चुनौती है। अब मैं कोशिश करूंगी कि कुछ पढ़-लिख लूं। भाजपा के गठबंधन से प्रधान बनी हंू तो उन्हें साथ लेकर ही प्रशासनिक कार्य समझकर पूरा करूंगी।
सवाल- चुनाव में आपने क्या सीखा?
जवाब- मेरे परिवार में आज तक कोई राजनीति में नहीं है, लेकिन आरएलपी ने मुझे पार्टी का टिकट दिया और जनता ने साथ देकर मुझे जीत हासिल करवाई। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधान बन सकूंगी।
सवाल- राजनीति में कैसे आए, आपका रोल मॉडल?
जवाब- आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मेरे लिए आदर्श व रोल मॉडल है।
सवाल- स्थाई समितियों से लेकर अन्य बैठकों में खानापूर्ति की शिकायत रहती है। ऐसा ही चलेगा या बदलाव करेंगे?
जवाब- मैं ज्यादा तो ऐसी समितियों के बारे में नहीं जानती हूं। लेकिन, यह विश्वास दिलाती हूं कि खानापूर्ति जैसा कोई कार्य मेरी पंचायत समिति में नहीं हो, इसका पूरा प्रयास रहेगा।
जानिए प्रधान के बारे में
प्रधान बनने से पूर्व गृहिणी का दायित्व निभाते हुए नरेगा में अद्र्धकुशल मजदूर का काम करती थी। परिवार में पति शंकराराम, एक तीन वर्ष का पुत्र लक्ष्मणराम, दो ननद, तीन देवर व सास-ससुर है। सभी साधारण तरीके से रहते हैं और खेतीबाड़ी कर गुजारा करते हैं। कच्चा मकान है।
पंचायत समिति राजनीतिक चक्र
चामू पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए सीट एससी महिला के लिए आरक्षित हुई, जिसमें गुड्डी मेघवाल भाजपा व आरएलपी के गठबंधन से प्रधान बनी। चामू पंचायत समिति में 15 वार्ड है। इसमें 5 भाजपा, 5 कांग्रेस व 5 में आरएलपी के प्रत्याशियों ने चुनाव जीता। चामू नवंबर 2019 में नवसृजित पंचायत समिति बनी।
Published on:
05 Oct 2021 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
