
Demo Photo
Rajasthan News: जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां चामू पुलिस थाने की टीम पर देर रात हमला हुआ है। बता दें कि गोदेलाई गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद सूचना मिलने पर चामू थाना पुलिस रात 11 बजे मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चामू गांव में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई है।
पुलिसकर्मी का हाथ टूटा
इस बीच चामू एसएचओ ओमप्रकाश और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। बाद छुड़वाने के लिए पहुंचे हैडकांस्टेबल देवीसिंह के साथ मारपीट की गई, जिसमें पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया। इसके बाद आसपास के थानों और पुलिस लाइन से जाप्ता बुलाया गया। जाप्ता आने के बाद बंधक थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं दर्जनभर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस वक्त चामू थाना पुलिस छावनी बन चुका है।
Published on:
07 Apr 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
