18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चतुर सागर तालाब बचाओ अभियान : 11 को मशाल जुलूस, पोस्टर का विमोचन

चतुर सागर बचाओ अभियान को गति देने के लिए 11 अगस्त शाम को सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के पास मशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को मशाल जुलूस की अपील के पोस्टर का विमोचन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
चतुर सागर तालाब बचाओ अभियान : 11 को मशाल जुलूस, पोस्टर का विमोचन

चतुर सागर तालाब बचाओ अभियान : 11 को मशाल जुलूस, पोस्टर का विमोचन

जोधपुर. चतुर सागर बचाओ अभियान को गति देने के लिए 11 अगस्त शाम को सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के पास मशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को मशाल जुलूस की अपील के पोस्टर का विमोचन किया गया।

चतुर सागर बचाओ अभियान मशाल जुलूस के पोस्टर विमोचन में मारवाड़ जागरण मंच के डॉ. गजेंद्र सिंह राठौड़, वरुण फाउंडेशन के वरुण का धनदिया, अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र राज जोशी तथा विश्व हिंदू परिषद के जगदीश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। सिद्ध गुप्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर पाटोत्सव एवं जीर्णोद्धार समिति के संयोजक एच.के. बिस्सा ने कलक्टर और संभागीय आयुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चतुर सागर तालाब के लिए पांच करोड़ 40 लाख रुपए के बजट की मांग की है। उन्होंने चेताया कि समय रहते चतुर सागर का बजट आवंटन कर दिया जाए अन्यथा प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।
बदहाल ऐतिहासिक तालाब
बिस्सा का कहना है कि ऐतिहासिक चतुर सागर तालाब की स्थिति सही नहीं है। इसके जीर्णोद्धार की बहुत अधिक जरूरत है। अगर तालाब का पुनरुद्धार नहीं किया जाता है तो इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
संरक्षण में भेदभाव
बिस्सा का कहना है कि राज्य सरकार अन्य मदों में भी बजट जारी कर रही है, जबकि चतुर सागर के लिए बजट नहीं मिलना समझ से परे है। बजट आवंटन नहीं होने पर 11 अगस्त शाम को सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के पास मशाल प्रदर्शन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग