
रीको नालों में छोड़ रहे केमिकलयुक्त पानी, 4 इकाइयों को नोटिस
जोधपुर।
औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल इकाइयों की ओर से निर्धारित मात्रा से ज्यादा अवैध रूप से केमिकलयुक्त पानी रीको नालों व खुले में छोड़ा जाने पर रीको व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल सख्त हुआ है। रीको व प्रदूषण मण्डल ने बुधवार को बासनी सैकेण्ड फेज में अवैध रूप से पानी छोडऩे वाली इकाइयों पर कार्यवाही कर 4 इकाइयों को नोटिस जारी किए। कार्यवाही के दौरान इकाइयों में पीईटीपी बंद पाए गए। इकाइयों में जगह-जगह बाइपास सिस्टम बना रखे थे, जिनसे धुलाई का केमिकलयुक्त पानी रीको नालों में निस्तारित होना पाया गया।
--
लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद हमने प्रदूषण बोर्ड की सहायता से बासनी सैकेण्ड फेज में इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार इकाइयों में अनियमितताएं पाई गई, इकाइयों में बाईपास सिस्टम से पानी को अवैध रूप से रीको नालों में डिस्चार्ज करना पाया। चारों इकाइयों को नोटिस दिए, अब इन इकाइयों को बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।
संजय झा, वरिष्ठ महाप्रबंधक
रीको जोधपुर
Published on:
28 Jul 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
