
chetak of police met with an accident
जोधपुर .रातानाडा में यूथ हॉस्टल के सामने गुरुवार दोपहर अचानक सड़क पर आए पशु को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार चेतक (फ्लाइंग) डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई। उसमें सवार एक महिला कांस्टेबल सहित दो सिपाहियों के मामूली चोट आई।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रातानाडा थाने की चेतक दोपहर १२.४५ बजे सर्किट हाउस रोड से भाटी चौराहा की तरफ जा रही थी। कांस्टेबल विश्वनाथ चेतक चला रहा था। यूथ हॉस्टल के सामने पहुंचने पर अचानक कोई पशु सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने चेतक घुमाई तो एक टायर डिवाइडर पर जा चढ़ा। तेज रफ्तार चेतक अनियंत्रित होकर पलट गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसमें सवार सिपाहियों को बाहर निकाला। फिर चेतक सीधी करवाई। बाद में रातानाडा थाने से उप निरीक्षक दिनेश लखावत व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चेतक में सवार महिला कांस्टेबल व एक अन्य सिपाही को इलाज के लिए नजदीक स्थित अस्पताल ले जाया गया। फिर चेतक को थाने ले जाया गया। इस संबंध में फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
जानलेवा हमला- पुलिस पर हुए हमले में पुलिस के ही आदमी की भूमिका संदिग्ध!
जोधपुर.बजरी का अवैध खनन करने के आरोपियों की धरपकड़ के लिए गुड़ा विश्नोइयान चौकी का पुलिस जाब्ता रॉयल्टी ठेकेदार की बोलेरो में खेजड़ली कल्ला गांव गया था, जहां बजरी माफिया ने बोलेरो कैम्पर से कथित ठेकेदार की बोलेरो को टक्कर मारी थी। हालांकि टक्कर में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है, लेकिन लूनी थाने में राजकार्य में बाधा डालने व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उधर, मौके से बरामद हमलावर के एक मोबाइल में लूनी थाने की चेतक में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से बजरी का खनन रोकने के आदेश के बाद से केबीएचबी थाने की गुड़ा विश्नोइयान चौकी में एक एएसआई, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल का जाब्ता तैनात कर रखा है। पुराने मामलों में वांछित बजरी माफिया को पकडऩे के लिए हैड कांस्टेबल रतनलाल व पुलिस जाब्ता कथित रॉयल्टी ठेकेदार की बोलेरो में मंगलवार देर शाम खेजड़ली कल्ला गया। बोलेरो खड़ी कर वे नीचे खड़े थे। पुलिस का कहना है कि तभी अशोक बाबल, हरसुखराम विश्नोई व तीन अन्य बोलेरो कैम्पर लेकर वहां आए और पुलिस जाब्ते की की निजी बोलेरो को जानबूझकर टक्कर मारी। साथ ही पुलिस से धक्का-मुक्की भी की। फिर सभी वहां से भाग गए। लूनी थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल रतनलाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कांस्टेबल व हमलावरों में लम्बी बातचीत
इस आपाधापी में हमलावरों का एक मोबाइल मौके पर गिर गया। मोबाइल की जांच करने पर हमलावर व एक कांस्टेबल में हमले से ठीक पहले कई बार बातचीत होना सामने आया। पुलिस अधिकारियों को अंदेशा है कि कांस्टेबल बजरी के माफिया को पुलिस जाब्ते के वहां पहुंचने के बारे में जानकारी दे रहा था।
लाइन में होने के बावजूद लम्बे समय से चेतक में ड्यूटी
मौके से बरामद हमलावर के मोबाइल में जिस कांस्टेबल के मोबाइल नम्बर सामने आए हैं वह कांस्टेबल पुलिस लाइन में पदस्थापित है। पिछले लम्बे समय से उसकी ड्यूटी लूनी थाने की चेतक यानि फ्लाइंग में ही लग रही थी। जबकि हर कुछ दिन बाद चेतक के स्टाफ की ड्यूटी बदलती रहती है। कांस्टेबल की ड्यूटी लगातार बजरी के अवैध खनन करने वाले क्षेत्र में लग रही थी।
चल रही है मामले की जांच
पुलिस निजी वाहन में खेजड़ली कल्ला गई थी। हमलावर का एक मोबाइल मौके से जब्त किया गया। एक सिपाही से बातचीत होने का पता लगा है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर सिपाही की भूमिका की जांच के निर्देश दिए गए हैं। हमलावरों की तलाश की जा रही है।सिमरथाराम, सहायक पुलिस आयुक्त, बोरानाडा
Published on:
30 Nov 2017 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
