
chhath puja
कार्तिक शुक्ल माह की चतुर्थी से आरंभ होने वाले चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसे लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को शुरू होने वाले उत्सव में शाम को सूर्य भगवान को अघ्र्य दिया जाएगा।
इन दिनों बाजार में कोशी, पीतल और बांस का सूप, गन्ना, नारियल, फल सहित छठ पूजा के सामान की बिक्री जोरोन पर है। पर्व के पहले दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को घर की साफ-सफाई की जाती है। श्रद्धालु शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरूआत करेंगे। छठ पर्व पर महिलाएं दो दिन निराहार रहती हैं। बासनी स्थित बिहारी कॉलोनी के श्री महाकालेश्वर मंदिर के पूजारी लक्ष्मीकांत पाण्डे ने बताया कि जल के घाट न होने से मंदिर परिसर में एक टंकी बनाई गई है। यहीं सूर्य भगवान को अघ्र्य देने की व्यवस्था की गई है। बिहार निवासी बंशीलाल, बिन्दू शाह और उत्तर प्रदेश के गाजीपुरा जिले के निवासी राजेश्वर कुशवाह ने बताया कि जोधपुर में छठ पूजा का महत्व दिनोंदिन बढ़ रहा है।
Published on:
02 Nov 2016 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
