30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट उद्घाटन में पहुंचे सीजेआई बोबड़े, कहा बदले की भावना से किया गया न्याय खो देता है चरित्र

राजस्थान हाईकोर्ट के नए, भव्य और आधुनिक भवन का उद्घाटन शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े सहित कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद और जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
chief justice of India SA bobde at rajasthan high court new building

राजस्थान हाईकोर्ट उद्घाटन में पहुंचे सीजेआई बोबड़े, कहा बदले की भावना से किया गया न्याय खो देता है चरित्र

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के नए, भव्य और आधुनिक भवन का उद्घाटन शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े सहित कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद और जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपति कोविंद ने जगाई राजस्थानी को मान्यता मिलने की उम्मीद, कहा कोर्ट का निर्णय स्थानीय भाषा में हो प्रकाशित

इस दौरान अपने उद्बोधन में सीजेआई बोबड़े ने कहा कि देश में हुई हाल की घटनाओं ने पुरानी बहस को नए जोश के साथ छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्याय प्रणाली को आपराधिक मामलों को निपटाने के लिए अपनी स्थिति, ढिलाई और अंतिम समय के प्रति दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि न्याय कभी भी आनन-फानन में किया नहीं जाना चाहिए।

सीएम अशोक गहलोत फिर से देने वाले हैं नई सौगात, न्यू हाईकोर्ट के पास देंगे लोअर कोर्ट के लिए जमीन

यदि न्याय बदले की भावना से किया जाए तो अपना मूल चरित्र खो देता है। जस्टिस बोबड़े ने कहा कि न्याय कभी जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता है और इसे जल्दबाजी में किया भी नहीं जाना चाहिए। यदि न्याय बदले की भावना से किया जाता है तो अपना मूल स्वरूप खो देता है। न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि न्यायपालिका को खुद को सही करते रहना चाहिए।