6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जोधपुर, एम्स के दीक्षांत समारोह में लिया भाग

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर शहर के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री आज शहर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में कलेक्ट्रेट सभागार में संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

2 min read
Google source verification
cm_bhajanlal_shrama_in_jodhpur_aiims_1.jpg

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोेधपुर एम्स के चौथे दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ नागरिक कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करते हुए सेवा एवं परोपकार के माध्यम से अपनी पहचान बनाएं। अभावों और समस्याओं से पीड़ितों और जरूरतमन्दों की हरसंभव सहायता करें और जन विश्वास पर खरे उतरने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुए राजस्थान के समग्र विकास और जन कल्याण में बेहतर कार्य किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को अग्रणी बनाने के साथ ही आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्राण प्रण से जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कोराना काल में एम्स जोधपुर द्वारा मुस्तैदी, तत्परता एवं समर्पित भाव से किए गए सेवा कार्यों की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की का रिकार्ड कायम किया है। चिकित्सा, शिक्षा और बुनियादी सुख-सुविधाओं एवं सेवाओं के मामले में पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ोतरी हुई है और जन-तन तक इन सेवाओं का लाभ पहुंचा है। खासकर चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़े काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया और कहा कि मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को सामने रखकर लोक सेवा का आदर्श स्थापित कर अपनी पहचान कायम करें। मुख्यमंत्री ने 241 करोड़ लागत के 70 कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का आभार जताते हुए प्रदेश सरकार की ओर से उनका अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के उन्नयन के तहत 200 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को राष्ट्र को समर्पित किया। समारोह के दौरान पीईटी-सीटी व एसपीईसीटी-सीटी, बीएसएल 3 लैब, प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र, स्तनपान प्रबंधन केंद्र, हॉस्टल, गतिविधि केंद्र और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ।

केंद्र में फिर बनेगी भाजपा सरकारः शेखावत

इससे पहले एयरपोर्ट पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि हमें इस बात का भरोसा है कि हम लौटकर फिर सरकार में आने वाले हैं। ईआरसीपी पर विपक्ष के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है। मेरा इतना प्रश्न है कि पांच साल तक वो सरकार में थे, तब उन्होंने इसे लटकाने, अटकाने और भटकाने के कितने प्रयास किए थे, पहले जनता को यह स्पष्ट करना चाहिए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केन्द्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट को लेकर चर्चा की।

शेखावत ने की बजट की तारीफ

उन्होंने कहा कि बजट एक ऐसी कॉन्फिडेंट सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया है, एक ऐसे आत्मविश्वास से लबरेज प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पेश किया गया, जिसे इस बात का पूरा भरोसा है कि हम लौटकर फिर सरकार में आने वाले हैं। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस विश्वास का प्रकटीकरण स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से भी किया था, जब उन्होंने कहा था कि मैं अगले साल फिर लौटकर आऊंगा और आपको संबोधित करूंगा।