25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Chief Minister Ashok Gehlot released बाल विवाह के खिलाफ शॉर्ट कॉमेडी मूवी

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की ओर से बाल विवाह रोकने पर बनाई गई कॉमेडी मूवी ( comedy movie ) मंगलवार को जयपुर में अपने निवास पर रिलीज की। साहसिक मुहिम पर फोकस शॉर्ट कॉमेडी मूवी बाल विवाह ना बाबा रे... में बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया है।  

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 14, 2019

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( chief minister Ashok Gehlot ) ने जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की ओर से बाल विवाह रोकने पर बनाई गई कॉमेडी मूवी ( comedy movie ) मंगलवार को जयपुर में अपने निवास पर रिलीज की। साहसिक मुहिम पर फोकस शॉर्ट कॉमेडी मूवी बाल विवाह ना बाबा रे… ( Bal vivah na baba re ) में बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया है।

जुगल बाबा और गूगल बाबा

सारथी ट्रस्ट ( Sarathi Trust ) की मैनेजिंग ट्रस्टी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ( Dr. Kriti Bharti ) ने बताया कि ख्यातनाम जुगल बाबा व गूगल बाबा कॉमेडी करेक्टर की संयुक्त भागीदारी में निर्मित इस शॉर्ट मूवी के निर्माण में ख्यातनाम कॉमेडी करक्टर जोडी जुगल बाबा और गूगल बाबा की टीम के साथ ही सुनील त्रिवेदी व टीम की संयुक्त भागीदारी रही।

कॉमेडी के साथ रोचक अंदाज
उन्होंने बताया कि इसमें बाल विवाह की कुरीति मिटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों, बाल विवाह रोकथाम व निरस्त करने के कानूनी प्रावधानों, जाति पंचों की दखल पर कानूनी कार्रवाई और बाल विवाह के दंश से मुक्ति के लिए समेकित प्रयासों की प्रेरणा कॉमेडी के साथ रोचक अंदाज में समाहित कर प्रस्तुत की गई है। बाल विवाह ना बाबा रे…. में एक्टिविस्ट का किरदार खुद डॉ.कृति भारती ने निभाया है। इसके अलावा जुगल बाबा का किरदार शुभम त्रिवेदी, गूगल बाबा का किरदार अंकित शर्मा, बच्चों का किरदार ऐश्वर्या व आराध्या व्यास ने किया। निर्देशन अभिषेक चौधरी ने किया। एडिटिंग सुनील त्रिवेदी ने की है।

मुख्यमंत्री ने की भरसक सराहना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ.कृति भारती के प्रदेश से बाल विवाह का कलंक मिटाने के लिए बाल विवाह निरस्तीकरण व रोकथाम के अनूठे साहसिक कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने बाल विवाह निरस्त करवाने में सरकार की ओर से भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया।

सारथी ट्रस्ट का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि सारथी ट्रस्ट ने अब तक 39 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवा दिए हैं। वहीं हजारों बाल विवाह रूकवाएं हैं। डॉ.कृति भारती ने 2015 में तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाकर वर्ल्ड रिकॉड्र्स इंडिया और लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड सहित कई रिकॉड्र्स में नाम दर्ज करवाया। सीबीएसई ने भी कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में सारथी की मुहिम शामिल की थी। कृति भारती को मारवाड़ व मेवाड़ रत्न के अलावा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।