
CHILD LINE 1098 को हर गली-चौराहे तक पहुंचाना होगा
जोधपुर। CHILD LINE 1098 क्या है, यह हर बच्चे को पता होना चाहिए। इसके लिए JODHPUR के SCHOOL, हर गली-चौराहे पर इसका प्रचार होना चाहिए। MEDICAL DEPARTMENT की सेमिनार में इसको शामिल करना चाहिए चाहिए। ऐसे कई सुझाव है जो जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारिता विभाग की बैठक में सामने आए हैं।
इस प्रकार की बैठकों को सार्थक अर्थ तभी निकलेगा जब बच्चों के लिए होने वाले बदलाव फाइलों से निकल कर कागजों में आएंगे। शुक्रवार को एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में त्रैमास में प्राप्त, लंबित एवं निस्तारित प्रकरणों की वहीं राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृहों में बालक-बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही 15 वर्ष से ऊपर बालक-बालिकाओं के कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति के सदस्य विक्रम सरगरा ने त्रैमास में प्राप्त प्रकरण व निस्तारण, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबीता शर्मा ने विधि से संघर्षरत बालकों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। किशोर व सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक मनमीत कौर ने वर्तमान में कोविड को लेकर स्कूलें बंद होने पर ऑनलाइन शिक्षा, टीकाकरण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की जानकारी दी। बैठक में एडीसीपी निर्मला विश्नोई, मानव तस्करी विरोधी यूनिट पूर्व के प्रभारी लीलाराम, पश्चिम के प्रभारी किशोर सिंह, श्रम निरीक्षक बहादुरसिंह, आईसीडीएस के डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश चौधरी, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र पंवार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाल अधिकारिता विभाग इस दिशा में आगे भी सकारात्मक काम कर रहा है।
Published on:
21 Jan 2022 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
