जोधपुर. कहते हैं नई दुनिया के निर्माण के लिए शिक्षा भी नई तरह की होनी चाहिए। वहीं नवीन शिक्षा नीति में भी बच्चों में विषय के ज्ञान के अतिरिक्त सृजनात्मक और कलात्मक दक्षताओं के कौशल विकास को लेकर जोर दिया गया है।
जोधपुर के नवाचारी शिक्षक शेराराम सीमार ने भी ऐसी ही एक पहल की है। वे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, चैनपुरा में बच्चों को खेल-खेल में अंग्रेजी बोलना व लिखना सीखा रहे हैं। ऐसे में खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने का उनका नायाब तरीका बच्चों को रास आने लगा है, जिससे बच्चे अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगे है। वहीं शेराराम के पढ़ाने का तरीका रोचक होने से सभी बच्चे इनके कालांश के लिए आतुर भी रहते हैं।