
right to health bill : प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखेंगे चिरंजीवी और आरजीएचएस में इलाज
प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखेंगे चिरंजीवी और आरजीएचएस में इलाज
राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने तक जारी रखेंगे विरोध
जोधपुर. जब तक राज्य सरकार प्रस्तावित ‘राइट टू हेल्थ’ बिल वापस नहीं लेती है, तब तक जोधपुर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल चिरंजीवी और आरजीएचएस सरकारी स्वास्थ योजनाओं के तहत कार्य बंद रखेंगे।
सभी चिकित्सक संगठनों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सोमवार को डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के पास रोटरी भवन में हुई बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक एवं डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में आइएमए, उपचार, एम्पोज, सोमेर, एवं निजी चिकित्सक संस्थान, अरिसदा, मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक राज्य सरकार प्रस्तावित राइट टू हेल्थ बिल वापस नहीं लेती है, तब तक जोधपुर शहर के समस्त निजी अस्पताल चिरंजीवी और आरजीएचएस सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कार्य बंद रखेंगे।
तर्कसंगत बनाएं दरें
बैठक में तय किया गया कि इन योजनाओं में इलाज की दरें बहुत कम हैं। दरें बढ़ाने और तर्कसंगत बनाने की जरूरत है। बैठक में कहा गया कि बीस साल पहले जो ओपीडी की फीस थी, लगभग वही फीस इन चिरंजीवी योजना में आज भी लागू की गई है। महंगाई के इस दौर में अस्पतालों का संचालन कठिन है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में डॉ. नगेंद्र शर्मा, डॉ. राम गोयल, डॉ. संजय मकवाना, डॉ. सिद्धार्थ लोढ़ा, डॉ. बलवंत मंडा, डॉ. प्रशांत विश्नोई, डॉ. जेसी मालू, डॉ. बी.एस. जोधा, डॉ. प्रदीप गट्टानी, डॉ. पीएम मेहता, डॉ. सी के लोहरा, डॉ. पृथ्वी सिंह चौधरी, डॉ. सिद्धेश गौर, डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. अरुण परिहार, डॉ. ध्रुव शर्मा, डॉ. अरविंद कल्ला, डॉ. खियाराम डाउकिया, डॉ. सुगनाराम डाऊकिया, डॉ. वीरेंद्र राजपुरोहित, डॉ. हरी राम बिश्नोई, डॉ. श्रेय बालानी तथा डा.ॅ विपिन भाटिया सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।
------------------
सरकार को बढ़ी हुई महंगाई के अनुरूप उपचार दरें तय करनी चाहिए, ताकि लोगों को आसानी से बेहतर इलाज किया जा सके। बीस साल पहले डॉक्टर की जो फीसी थी, वही इन योजनाओं में आज दी जा रही है।
- डॉ. कांतेश खेतानी, सदस्य, ज्वाइंट एक्शन कमेटी
Published on:
13 Feb 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
