जोधपुर.साहित्यकारों के लिए खुशी की यह वेला किसी उत्सव से कम नहीं थी। हिन्दी के जाने माने आलोचक मोहनकृष्ण बोहरा ( Mohan krishna bohra ) के अस्सीवें जन्म दिन पर ( Happy birthday ) उन पर केंद्रित ‘चौपाल’ पत्रिका के विशेषांक ( Choupal magazine special issue ) का रविवार को रेजीडेंसी रोड स्थित द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में लोकार्पण किया गया ( Book releasing ceremony )। इस मौके पर उनकी दो पुस्तकों का भी विमोचन हुआ। कार्यक्रम में आलोचक डॉ. नंदकिशोर आचार्य ( Nandkishore Acharya ) ने उनका शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया।
साहित्यकारों ने शिरकत की
चौपाल पत्रिका के अंक का सम्पादन आलोचक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने किया है। इसी समारोह में मोहनकृष्ण बोहरा की हाल ही में प्रकाशित दो आलोचना कृतियों ‘रचनाकार का संकट’ और ‘समकालीन कहानी का वितान’ का भी लोकार्पण हुआ। समारोह की अध्यक्षता सुपरिचित कवि और आलोचक नंदकिशोर आचार्य ने की। इस समारोह में आलोचक व ‘बनास जन’ पत्रिका के सम्पादक डॉ पल्लव, ‘चौपाल’ के सम्पादक कामेश्वर प्रसादसिंह और मीरा साहित्य के विशेषज्ञ माधव हाड़ा के अलावा अन्य कई विद्वानों व सभी प्रमुख स्थानीय साहित्यकारों ने शिरकत की। संयोजन डॉ. पद्मजा शर्मा ने किया।