
ज़ीव दया में अभियान में सहभागी बने शहरवासी
जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के 'पक्षी मित्र अभियानÓ के तहत सृष्टि सेवा संस्थान की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया। मंडोर के सुरपुरा क्षेत्र में काले हरिण बहुल क्षेत्र, बालाकुआं रोड व बोरावास ओरण क्षेत्र में पेड़ों पर 21 परिण्डे लगाकर उनकी नियमित देखरेख करने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा मगरा पूंजला व नाई की प्याऊ तथा आसपास के घरों की बालकॉनियों व छतों पर सुरक्षित जगहों पर चुग्गा व जलपात्र की व्यवस्था की गई। कई जगहों पर सूखी पानी की खेळियां भी टैंकरों से भरवाई गई। परिण्डे लगाने में अरविन्द भाटी, हेमसिंह गहलोत, प्रदीप गहलोत, छंवरसिंह, राजेन्द्र सिंह व अनोप गुर्जर ने सहयोग किया। पक्षियों के लिए दाना - पानी का इंतजाम करने के लिए पक्षी मित्र आगे आ रहे हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पक्षी मित्र धार्मिक स्थलों व उद्यानों में पेड़ों पर परिण्डे लगाने में सहभागी बने है। महादेव गायत्री नगर मोहला विकास समिति की ओर से ग्रीष्मकाल में पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे और माटी के घरोंदे लगाए गए। संयोजक देवीलाल सुथार ने बताया कि लूणी मंडल भील समाज के अध्यक्ष कालूराम नायक, गिरधारीलाल शर्मा, मोतीराम चोधरी, रघुनाथराम पटेल, श्रवण पटेल, शेरसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल ओस्तवाल, ओमप्रकाश सुथार, श्रीकिशन सुथार, सुरेश ओस्तवाल, अर्जून छडिय़ा और मुकेश आदि ने सहयोग किया।
Published on:
23 Apr 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
