27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

- पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का ई-वेस्ट संग्रह कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 24, 2021

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

आगे आए शहरवासी, 10 टन ई-वेस्ट निकाला

जोधपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के संग्रह का लेकर चलाए जा रहे ई-वेस्ट मेगा ड्राइव में अब शहरवासी आगे आकर ई-वेस्ट निकाल रहे है। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के मेगा ड्राइव में लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसी का नजीता है कि अब तक 10 टन से ज्यादा ई-वेस्ट संग्रह किया जा चुका है। इस संग्रहित ई-वेस्ट का अधिकृत रीसायक्लर कंपनी वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करेगी। इसमें अकेले पीएफ विभाग की ओर से करीब 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट को बाहर किया गया। क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर राजेशकुमार मीना ने बताया कि विभाग में लंबे समय से खराब व नाकारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कम्प्यूटर आदि पड़े थे, जिनको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेगा ड्राइव के तहत दिया गया।

--
जागरुक हो रहे शहरवासी
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि ई-वेस्ट पर्यावरण व आमजन के लिए हानिकारक है, इस बात को समझकर लोग जागरुक हुए है और बढ़-चढ़कर मेगा ड्राइव का हिस्सा बनकर ई-वेस्ट जमा करा रहे है।