5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan के इस शहर में परकोटा दरवाजे को लेकर मिली यह सौगात

- जेडीए डेढ़ कराड़ में करवाएगा आकर्षक लाइटिंग  

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan के इस शहर में परकोटा दरवाजे को लेकर मिली यह सौगात

Rajasthan के इस शहर में परकोटा दरवाजे को लेकर मिली यह सौगात

जोधपुर.
Rajasthan के City Jodhpur में पर्यटकों को आकर्षित करने और उनको नए टूरिज्म स्पॉट के रूप में सौगात देने के लिए जेडीए ने पहल की है। परकोटा शहर में प्रवेश के लिए बने Heritage Gate अब नई तस्वीर में नजर आएंगे।

परकोटा शहर की पहचान और आवागमन का रास्ता रहे हेरिटेज द्वार के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। कई वर्षों बाद ही सही लेकिन इसको नए कलेवर में लाने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण आकर्षक लाइटिंग करवाने जा रहा है। हालांकि सिविल रूप से सुधार के लिए अब तक किसी प्रकार की अनुमति नहीं मिली है।

जेडीए की ओर से एक करोड़ 40 लाख की राशि इन द्वारों पर आकर्षक लाइटिंग के लिए स्वीकृत की गई है। जिससे कि इन द्वारों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जा सके। इन द्वारों को सुधारने के लिए सिविल बजट की भी दरकार है, लेकिन फिलहाल इसके लिए अनुमति नहीं मिली है। कई हेरिटेज द्वार जर्जर िस्थति में है। यह पहली बार है कि हेरिटेज द्वार पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। जेडीए के अधिशासी अभियंता विद्युत अभिषेक परिहार ने बताया कि टैंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

परकोटा के प्रमुख द्वार
- जालोरी गेट
- नागौरी गेट
- मेड़ती गेट
- सोजती गेट
- सिवांची गेट
- चांदपोल

महज दो द्वार से निकल रहा यातायात
परकोटा के छह द्वार में से महज दो द्वार में वर्तमान में यातायात निकल रहा है। वर्तमान में चादंपोल गेट और मेड़ती गेट से ही लोग निकल सकते हैं। इसके अलावा सोजती गेट, जालोरी गेट, नागौरी गेट व सिवांची गेट के भीतर से यातायात नहीं निकल सकता। इनमें से तीन गेट पर पुलिस के थाने व चौकियां संचालित है।