
clat, CLAT results, clat 2018 exam, CLAT 2018, clat cutoff marks, NLU jodhpur, national law university jodhpur, national law university, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर। देश के 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में 2300 सीटों पर प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 13 मई को आयोजित किए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इसमें जयपुर के अमन गर्ग ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की। वहीं जयपुर के ही अनमोल गुप्ता ने द्वितीय और देवांश कौशिक ने तीसरी रैंक अर्जित की। वहीं जोधपुर की गुुंजन जडिय़ा ने ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की। इससे जोधपुर स्थित एनएलयू का खासा मान बढ़ गया है। विद्यार्थियों में इसे लेकर उत्साह है।
क्लैट का परिणाम इसकी वेबसाइट पर 31 मई को जारी कर दिया गया। जिसमें जोधपुर की विद्यार्थी गुंजन जडिय़ा ने 199 में से 150.25 अंक प्राप्त कर देश में चौथी रैंक हासिल की। जोधपुर के ही उमंग ने 146 अंक प्राप्त कर10वी रैंक, हर्षिता ने 145.25 अंक प्राप्त कर 11वी रैंक, धनन्जय ने 141.50 अंक प्राप्त कर 21वीं, प्रियंका ने 140.25 अंक प्राप्त कर 30वीं और जय भास्कर ने 139 अंक प्राप्त कर 41वीं रैंक एवं स्वास्तिक ने 139 अंक प्राप्त कर 42वी रैंक हासिल की। वहीं अनामिका ने एसटी कैटेगरी से तीसरी रैंक हासिल की।
क्लैट में कुल 2300 सीटों पर विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। रोटेशन प्रणाली के आधार पर इस साल क्लैट का एग्जाम नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि की तरफ से कराया गया था।
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
गुंजन जडिय़ा ने बताया कि इसके लिए उसने लॉ प्रेप ट्यूटोयरियल जोधपुर से मिलने वाले मॉक टेस्ट से रेगुलर प्रैक्टिस की व करंट अफेयर्स और नोट्स से नियमित 7 से 8 घंटे अध्ययन किया और खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा। एग्जाम के दौरान रेगुलर स्टडी पर फोकस किया।
तकनीकी खामियों के बावजूद परिणाम सराहनीय
इस बार ओवरऑल पेपर मोडरेट था। ऑनलाइन एग्जाम में तकनीकी खामियां होने के कारण स्टूडेंटस को कई परेशानियों को सामना करना पड़ा। इसके बावजूद स्टुडेंट्स का ऐसा रिजल्ट वाकई सराहनीय है।
- सागर जोशी, क्लैट एक्सपर्ट
Published on:
31 May 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
