6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लीन और ग्रीन जोधपुर : 20 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे, 75 हजार घरों तक पहुंचेगी पीएनजी

क्लीन और ग्रीन एनर्जी

2 min read
Google source verification
क्लीन और ग्रीन जोधपुर : 20 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे, 75 हजार घरों तक पहुंचेगी पीएनजी

क्लीन और ग्रीन जोधपुर : 20 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे, 75 हजार घरों तक पहुंचेगी पीएनजी

जोधपुर. शहर अब क्लीन और ग्रीन एनर्जी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। शहरवासी पारम्परिक ऊर्जा की बजाय प्राकृतिक ऊर्जा को तरजीह देने लगे हैं। इस कारण जोधपुर में सीएनजी के 20 स्टेशन इस साल नए खुल रहे हैं तो 75 हजार घरों तक पीएनजी गैस पहुंचाने की तैयारी है। कई औद्योगिक इकाइयों और संस्थानों का रुझान भी प्राकृतिक गैस की तरफ हुआ है। भविष्य में जोधपुर प्रदेश का क्लीन और ग्रीन शहर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा। देश में पिछले कुछ साल में घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी के कनेक्शन में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। अकेले जोधपुर में 31 हजार घरों में गैस पाइप लाइन पहुंच चुकी हैं। इस साल 75 हजार से ज्यादा घरों तक गैस पहुंचाने का लक्ष्य है। शहर में डोर टू डोर गैस कनेक्शन देने वाली कंपनी एजीएंडपी प्रथम के मुताबिक पिछले करीब दो साल में करीब 30 फीसदी हिस्सा कवर किया है। शेष हिस्से को अगले डेढ़-दो साल में पूरे करने का लक्ष्य है। पीएनजी को एलपीजी के मुकाबले किफायती माना जा रहा है। साथ ही यह गैस पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है।

औद्योगिक संस्थान भी अपना रहे पीएनजी

शहर के 52 औद्योगिक और 34 वाणिज्यिक संस्थान भी प्राकृतिक गैस का उपयोग कर रहे हैं। 80 से ज्यादा संस्थान पंजीयन करा चुके हैं। इस साल कई और औद्योगिक संस्थान पीएनजी कनेक्शन लेंगे। इससे औद्योगिक इकाइयों में कोयले का उपयोग कम होगा, जो प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित होगा।

सीएनजी बदलेगी आबो-हवा
जोधपुर में 21 सीएनजी स्टेशन संचालित है। यह आंकड़ा साल के अंत तक बढ़ जाएगा। 20 स्टेशन नए खुल रहे हैं। इससे शहर में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या में भी बढ़ेगी। वर्तमान में 27 सौ ऑटो और 48 बसें सीएनजी से चल रहेे हैं। अन्य वाहनों की संख्या भी काफी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों और प्रदूषण के कारण सीएनजी चलित वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सीएनजी को पर्यावरण के लिए भी अनुकूल माना जाता है। देश के बड़े शहरों में अधिकांश वाहन इसी गैस से चलते हैं।


शहर के इन क्षेत्रों में पहुंची पीएनजी

सांगरिया, दिनानी की ढाणी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी भगतासनी, विवेक विहार, प्रताप नगर, मसूरिया, भगत की कोठी, सूर्या कॉलोनी, पाल रोड, ग्राम पंचायत पाल, ग्राम पंचायत सालावास, ग्राम पंचायत संगरिया, इन्द्रा कॉलोनी, रातानाडा, शास्त्रीनगर


यहां सर्वाधिक कनेक्शन

प्रदेश में जोधपुर ऐसा पहला शहर है जहां सर्वाधिक पीएनजी कनेक्शन हुए हैं। इस साल पीएनजी कनेक्शन और सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ जाएगी। हमारा प्रयास है कि जोधपुर जल्द से जल्द क्लीन और ग्रीन शहर का दर्जा हासिल करें।

सोमेल गर्ग, वाइस प्रेसिडेंट, एजीएंडपी प्रथम