20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनस बंटा फिर भी जोधपुर के कई मोहल्लों से नहीं उठा कचरा, त्यौहार के दिन भी सफाई करने नहीं पहुंचे कर्मी

दीपावली से ठीक एक दिन पहले बोनस की मांग को लेकर सफाईकर्मियों के प्रदर्शन से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा गई थी। बोनस बांटने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
cleanliness of jodhpur by nagar nigam workers

बोनस बंटा फिर भी जोधपुर के कई मोहल्लों से नहीं उठा कचरा, त्यौहार के दिन भी सफाई करने नहीं पहुंचे कर्मी

जोधपुर. दीपावली से ठीक एक दिन पहले बोनस की मांग को लेकर सफाईकर्मियों के प्रदर्शन से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा गई थी। बोनस बांटने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे। नगर निगम की ओर से बोनस वितरण को लेकर हुए गड़बड़ झाले की सजा शहर वासियों को भुगतनी पड़ी। अंतिम समय में नगर निगम की ओर से तीन करोड़ 60 लाख रुपए की राशि बैंकों से जुटाई गई। रूप चतुर्दशी की शाम से दीपावली की सुबह तक सफाई कर्मचारियों में बोनस बंटा। ऐसे में कई सफाई कर्मचारी काम पर लौटे लेकिन फिर भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई।

कई मोहल्लों में कचरे के ढेर लगे रहे। घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन दीपावली पर नहीं आए। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा को सफाई कर्मियों का अवकाश रहता है ऐसे में शहर के कई ऐसे हिस्से हैं जहां 3 से 4 दिन तक कचरा नहीं उठा। इस मामले में महापौर घनश्याम ओझा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोनस वितरण निगम के मुख्य कार्यालय व उप कार्यालयों के जरिए किया गया। इसके बाद सफाई व्यवस्था ठीक हुई और इसकी मॉनिटरिंग भी अधिकारियों ने की है।