
मारवाड़ में आसमां साफ, हवा की गुणवत्ता 100 के नीचे
जोधपुर. मरुस्थलीय शुष्क प्रदेश होने के बावजूद मारवाड़ में इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहतर िस्थति में बना हुआ है। अधिकांश शहरों व कस्बों में एक्यूआई 100 के नीचे बना हुआ है। बीते एक सप्ताह में बमुश्किल ही एक्यूआई ने सौ का आंकड़ा पार किया। हवा की दिशा उत्तरी, उत्तरी पूर्वी होने और वातावरण में नमी की मौजूदगी से आसमां की लगातार सफाई हो रही है। इससे श्वास व दमा के रोगियों को काफी राहत है। साथ ही योगा करने वाले शहरवासियों को शुद्ध वायु प्राप्त हो रही है।
योगा के लिए शुद्ध वायु
एक्यूआई 100 के नीचे होने से शहर में योगा करने वालों को बेहतर वायु मिल रही है। हालांकि एक्यूआई पचास के नीचे होने से और अधिक बेहतर वातावरण मिलता है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में सौ के नीचे वायु मिलना भी मुश्किल होता है। जानकारों के अनुसार इन दिनों सुबह-सुबह खुले में प्राणायाम करने से शुद्ध वायु फेफड़ों में जाती है। इससे मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी फायदा मिलता है।
जोधपुर में बीते एक सप्ताह में मिल रही शुद्ध वायु
दिन -------- एक्यूआई
7 सितम्बर --------- 72
6 सितम्बर --------- 82
5 सितम्बर --------- 88
4 सितम्बर --------- 56
3 सितम्बर --------- 60
2 सितम्बर --------- 89
1 सितम्बर --------- 96
--------------------------------------
पश्चिमी राजस्थान में बेहतर हवा
शहर ---------- एक्यूआई
सिरोही ---------- 48
जैसलमेर ---------- 75
बाड़मेर ---------- 80
नागौर ---------- 75
जालोर ---------- 105
पाली ---------- 94
(उपर्युक्त एक्यूआई सात सितम्बर का है।)
-----------------------
यह है एक्यूआई का स्तर
एक्यूआई ------ गुणवत्ता
0 से 50 -------- अच्छा
51 से 100 ------ बेहतर
101 से 200 ------ ठीकठाक
201 से 300 ------ खराब
301 से 400 ------ बहुत खराब
401 से 500 ------ बेहद खराब
--------------------
मानसून की उपिस्थति के कारण प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर वायु गणवत्ता बेहतर बनी हुई है। बारिश व हवा के कारण वायु लगातार शुद्ध होती रहती है।
आरएस शर्मा, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग जयपुर
Published on:
10 Sept 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
