26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

दोस्त की जगह परीक्षा देते क्लिनिक संचालक पकड़ा

- बी एससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा- आधार कार्ड व परिचय पत्र पर फोटो से मिलान न होने पर आया पकड़ में, मोबाइल बंद कर मूल अभ्यर्थी फरार

Google source verification

जोधपुर।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से बी.एससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा के तहत शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में एनाटॉमी एंड फिजियोलाॅजी प्रथम परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक क्लिनिक संचालक को पकड़ा गया। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।मूल अभ्यर्थी पकड़ा नहीं जा सका है।
उप निरीक्षक प्रहलादसिंह ने बताया कि बी.एससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा के तहत शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में एनाटॉमी एण्ड फिजियोलॉजी प्रथम विषय की परीक्षा ली जा रही थी। परीक्षा शुरू होने के बाद उपस्थिति सीट पर हस्ताक्षर करवाए जाने लगे। जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम की सीट पर परीक्षा देने वाले का प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से मिलान किया गया। चेहरे से मिलान न होने पर परिक्षक को संदेह हुआ। उसने अभ्यर्थी से नाम व पता पूछा तो वह सकपका गया। उसने पहले तो अपना जगदीश गोदारा बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हकीकत स्वीकार कर ली।
उसने अपना नाम सांचौर जिले में रतनुपरा निवासी शैतानराम पुत्र हंसाराम मेघवाल बताया। वह सांचौर में क्लिनिक चलाता है। मित्रता के नाते वह जगदीश गोदारा की जगह परीक्षा देने पहुंच गया था। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।
मूल अभ्यर्थी फरार, मोबाइल बंद, कमरे से गायब
मूल अभ्यर्थी जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम है। वह आरएसवी नर्सिंग मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। फर्जी अभ्यर्थी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने मूल अभ्यर्थी की तलाश में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में दबिश दी, लेकिन वह कमरे से गायब था। उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा है।