
जोधपुर की प्यास बुझाने वाली कायलाना झील इस कारण सूख रही है, शहर के लिए बढ़ी चिंता
- नौ तक मदासर व 12 मई तक जोधपुर पहुंचेगा पानी
जोधपुर. इंदिरा गांधी नहर में चल रहे क्लोजर की वजह से जोधपुर में पानी का संकट गहरा सकता है। सोमवार शाम तक इंदिरा गांधी नहर का पानी मदासर पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे बुधवार शाम तक बढ़ा दिया गया है। दो दिन का क्लोजर बढऩे की वजह से अब 12 मई तक पानी जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है। अगर क्लोजर इससे भी आगे बढ़ता है तो हालात बिगड़ सकते हैं, क्योंकि कायलाना व तख्तसागर में महज सात दिन का पानी बचा है। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 12 मई तक पानी यहां पहुंच जाएगा। एहतियात के तौर पर विभाग ने शटडाउन लेने का फैसला किया है। सोमवार रात व मंगलवार को शहर के दो लाख घरों में पानी नहीं आएगा।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से पानी छोडऩे में हुई देरी की वजह से दो दिन क्लोजर और बढ़ाया गया है। अब यह पानी 9 मई को शाम तक मदासर पहुंच सकता है। मदासर से जोधपुर तक आने वाली राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में सफाई कार्य चल रहा है। विभाग का दावा है कि लिफ्ट कैनाल का सफाई कार्य 9 मई तक पूरा होगा और मदासर में पानी पहुंचते ही कैनाल में पानी छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद इस पानी को जोधपुर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे। ऐसे में 12 मई को पानी यहां पहुंचने की उम्मीद है। अगर क्लोजर इससे भी आगे बढ़ता है तो संकट खड़ा हो सकता है। रोजाना शहर में 13 एमसीएफटी पानी की खपत है। कायलाना व तख्त सागर में करीब 120 एमसीएफटी पानी स्टोरेज है। विभाग की मानें तो अभी सात दिन का पानी है।
45 दिन तक पहुंचा क्लोजर
इंदिरा गांधी नहर में सफाई व मरम्मत कार्य के लिए 35 दिन का क्लोजर लिया गया था। यह 2 मई को ही समाप्त होना था। बाद में इसे बढ़ाकर पांच मई तक किया गया और इसके बाद 7 मई तक बढ़ा दिया गया। फिर तीन दिन बढ़ाकर 10 मई तक और अब 12 मई तक कर दिया है। ऐसे में क्लोजर 45 दिन का हो गया है।
दो लाख घरों में नहीं आएगा पानी
जलदाय विभााग ने क्लोजर पूरा होने से पहले शटडाउन लेने का निर्णय किया है। यह शटडाउन सोमवार रात को शुरू हो जाएगा, जो मंगलवार की रात तक रहेगा। शहर में एक दिन के जलापूर्ति शटडाउन का असर तीन दिन तक रहता है। इसलिए दस मई तक शहर में पानी की दिक्कत बढ़ सकती है। सोमवार रात से मंगलवार रात तक कायलाना फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। मंगलवार को होने वाली आपूर्ति बुधवार को कम दबाव व देरी से होगी और दस मई को होने वाली जलापूर्ति 11 को की जाएगी। इस दौरान जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर, कबीनगर जल वितरण क्षेत्र, मसूरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा क्षेत्र, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, लाल सागर जल वितरण से जुड़ा क्षेत्र, चैनपुरा, मगरा-पूंजला, माता का थान, नयापुरा, परिहार नगर टंकी क्षेत्र, गांधी नगर टंकी क्षेत्र, महामन्दिर, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था, डिगाड़ी, बी.जे.एस.,लक्ष्मी नगर सहित सभी इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।
यहां इस प्रकार रहेगी जलापूर्ति व्यवस्था
इधर, चौपासनी फिल्टर हाउस में7 मई को रात 12 बजे से 8 मई की रात 12 बजे तक तथा झालामण्ड फिल्टर हाउस में 8 मई को सुबह 8 बजे से 9 मई को सुबह 8 बजे तक काम बंद रहेगा। इसके चलते इससे जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में 8 मई को की जाने वाली आपूर्ति 9 को तथा 9 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 10 मई को की जाएगी। इससे शहर के ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाइकोर्ट, सांगरिया फांटा क्षेत्र, जाटों की ढाणी के उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र, रीको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र, कुड़ी भगतासनी सेक्टर 1 से 9 से संबधित क्षेत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, केके कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेशन से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, शिव मंदिर एसआर, कमला नेहरू नगर, जीएसआर सुथला से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सैक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार, डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोजखां कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरों का तालाब का कुछ क्षेत्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड समस्त सेक्टर 1-25, देवनगर ,भटटी की बावडी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया, हड्डी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी द्वितीय फेज, पाल रोड के आसपास का क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापूर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी कॉलोनियंा वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ ऑफि स के पास के क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी।
1206 गांवों में भी संकट
जोधपुर व बाड़मेर जिले के 1206 गांवों में भी इसी कैनाल से पानी दिया जा रहा है। हालांकि इन गांवों में शटडाउन नहीं लिया जा रहा है, लेकिन क्लोजर बढऩे से यहां भी पानी का संकट गहराने लगा है। क्लोजर और आगे बढ़ा तो यहां हालात खराब हो सकते हैं।
Published on:
07 May 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
