25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनूठी पहल, अब सिक्का डालने पर वेंडिंग मशीन से निकलेगी कपड़े की थैली

कोरोना वायरस का संक्रमण इन दिनों डॉक्टर्स के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए तो यह पहले से ही एक बड़ी समस्या है। दरअसल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ट्रांसमिशन लाइनों के जरिए विद्युत भेजते समय हवा में उत्पन्न होने वाले प्रभाव को कोरोना प्रभाव कहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
clothing vending machine will provide cloth bags to stop plastic bags

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनूठी पहल, अब सिक्का डालने पर वेंडिंग मशीन से निकलेगी कपड़े की थैली

जोधपुर. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक पॉलीथीन के विकल्प के रूप में आमजन को वेंडिंग मशीन से कपड़े की थैली मिलेगी। इस क्लॉथ वेंडिंग मशीन में सिक्का डालते ही कपड़े का बैग आएगा। यह पहल राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की है। मशीन में एक बार में एक सिक्का ही डाला जाएगा। जिसके माध्यम से ग्राहक 5 या 10 रुपए का सिक्का डाल सकेगा और 5 रुपए में दो कपड़े के बैग प्राप्त कर सकेगा। प्रत्येक बैग की वहन क्षमता लगभग 4.5 किलोग्राम होगी। इस पहल का उद्देश्य पॉलीथीन के उपयोग पर रोक तथा पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के बैग के उपयोग के लिए आमजन को जागरूक करना है।

संदेश डिस्प्ले करेगी मशीन
क्लॉथ वेंडिंग मशीन में नारों व विज्ञापनों के लिए एक एलईडी चलती संदेश डिस्प्ले होगा। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी बीआर पंवार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक उत्पाद उपलब्ध कराना था जो पर्यावरण के अनुकूल बैग को फैला सके।

शहर में आठ स्थानों पर लगेगी
शहर में आठ स्थानों पर क्लॉथ वेंडिंग मशीन लगेगी। शहर में स्थान चिन्हित करने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से नगर निगम के साथ करार किया गया है। जिसके तहत भदवासिया सब्जी मंडी, घंटाघर, रातानाडा सब्जी मंडी, त्रिपोलिया बाजार, सिवांची गेट, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया, महामंदिर धान मंडी व नागौरी गेट क्षेत्र में मशीनें लगेंगी।