इंतजार की घड़ियां खत्म: शहरवासियों को मिलेगा सुपर लग्जरी बस स्टैण्ड
जोधपुरPublished: Aug 28, 2023 05:05:18 pm
नए बस स्टैण्ड पर बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार होंगे। इसके अलावा एक आपातकाल द्वार सहित कुल 3 गेट हैं।
जोधपुर। शहरवासियों को प्रदेश के सुपर लग्जरी रोडवेज बस स्टैण्ड की सौगात मिलने का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का पावटा स्थित अत्याधुनिक केन्द्रीय बस स्टैण्ड का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री ब्रजेन्द्रसिंह ओला भी मौजूद रहेंगे। बस स्टैंड के निर्माण पर करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हुए है।