15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY—बिजली गुल होने के साथ ही बंद हो जाते है कोच इंडिकेशन बोर्ड

- लकवा रोगियों को होती है बहुत ज्यादा दिक्कत

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 01, 2021

RAILWAY---बिजली गुल होने के साथ ही बंद हो जाते है कोच इंडिकेशन बोर्ड

RAILWAY---बिजली गुल होने के साथ ही बंद हो जाते है कोच इंडिकेशन बोर्ड

जोधपुर।
जोधपुर मण्डल के रेण रेलवे स्टेशन का, जहां देशभर से रोजाना बड़ी संख्या में लकवा रोगियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन यहां बिजली गुल होने के साथ ही कोच इंडिकेशन बोर्ड बंद हो जाते है। ऐसे में असहाय लकवा पीडि़तों, बुढ़े बुजुर्गों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा ऐसा आए दिन हो रहा है ।
---
ट्रेन परिचालन के अलावा यहां हर काम स्टेशन मास्टर के जिम्मे
मुख्य काम ट्रेन परिचालन के अलावा शाम सात बजे बाद आनी वाली छह ट्रेनों के टिकट भी स्टेशन मास्टर को ही देने है। बिजली गुल होने पर जनरेटर भी स्टेशन मास्टर को चालू करना है और आवारा पशुओं को स्टेशन परिसर से दूर रखने का काम भी स्टेशन मास्टर को ही करना है । रात्रि में स्टेशन मास्टर अकेले ड्यूटी करते है उनके साथ कोई दूसरा कर्मचारी नहीं होता। स्टाफ की कमी की वजह से यह समस्याएं लगातार हो रही है ।
-----
बिजली बंद होने से यह समस्या होती है। इंडिकेशन बोर्ड बंद होने की समस्या को उच्चाधिकारियों व कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया है।
मनोहरलाल मीना, स्टेशन अधीक्षक
रेण


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग