
RAILWAY---बिजली गुल होने के साथ ही बंद हो जाते है कोच इंडिकेशन बोर्ड
जोधपुर।
जोधपुर मण्डल के रेण रेलवे स्टेशन का, जहां देशभर से रोजाना बड़ी संख्या में लकवा रोगियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन यहां बिजली गुल होने के साथ ही कोच इंडिकेशन बोर्ड बंद हो जाते है। ऐसे में असहाय लकवा पीडि़तों, बुढ़े बुजुर्गों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा ऐसा आए दिन हो रहा है ।
---
ट्रेन परिचालन के अलावा यहां हर काम स्टेशन मास्टर के जिम्मे
मुख्य काम ट्रेन परिचालन के अलावा शाम सात बजे बाद आनी वाली छह ट्रेनों के टिकट भी स्टेशन मास्टर को ही देने है। बिजली गुल होने पर जनरेटर भी स्टेशन मास्टर को चालू करना है और आवारा पशुओं को स्टेशन परिसर से दूर रखने का काम भी स्टेशन मास्टर को ही करना है । रात्रि में स्टेशन मास्टर अकेले ड्यूटी करते है उनके साथ कोई दूसरा कर्मचारी नहीं होता। स्टाफ की कमी की वजह से यह समस्याएं लगातार हो रही है ।
-----
बिजली बंद होने से यह समस्या होती है। इंडिकेशन बोर्ड बंद होने की समस्या को उच्चाधिकारियों व कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया है।
मनोहरलाल मीना, स्टेशन अधीक्षक
रेण
Published on:
01 Oct 2021 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
