23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

jodhpur news : आधुनिक बस स्टैंड के निर्माणाधीन देखने पहुंचे कलक्टर गुप्ता

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को पावटा स्थित आधुनिक बस स्टैंड के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में गति प्रदान करते हुए आगामी 30 अप्रेल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गुप्ता ने जमीनी तल एवं प्रथम तल पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।

Google source verification

आधुनिक बस स्टैंड के निर्माणाधीन देखने पहुंचे कलक्टर गुप्ता
दिए नियत समय पर कार्य 30 अप्रेल तक पूरा करने के निर्देश

जोधपुर. जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को पावटा स्थित आधुनिक बस स्टैंड के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में गति प्रदान करते हुए आगामी 30 अप्रेल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गुप्ता ने जमीनी तल एवं प्रथम तल पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 38 करोड़ रुपए के अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। इसमें बोर्डिंग बेस,एलाइटिंग बेस ,लिफ्ट, वातानुकूलित वेटिंग लॉज, क्लॉक रूम ,एटीएम ,रेस्टोरेंट एवं कैफिटेरिया जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं प्रस्तावित हैं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा, आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट निदेशक (सिविल) कमल किशोर सिंघल, प्रोजेक्ट निदेशक(विद्युत) शिवहरि महावर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बस स्टैंड पर एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यह राजस्थान का ऐसा पहला बस टर्मिनल होगा। 225 बसों से 11 से 17 हजार यात्री रोज आते-जाते हैं। नए बस स्टैंड पर एकसाथ 21 बसें खड़ी हो सकेंगी। इससे यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।