16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के उम्मेद अस्पताल मामले में कलक्टर ने दोनों डॉक्टर्स को माना दोषी, प्रिंसिपल को किया पाबंद

कलक्टर ने दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

2 min read
Google source verification
collector inspection at umaid hospital

Doctors fight, jodhpur collector inspection, hospitals in jodhpur, umaid hospital jodhpur, Jodhpur

जोधपुर. जला कलक्टर रविकुमार सुरपुर ने जांच रिपोर्ट में उम्मेद अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला की सीजेरियन डिलीवरी के दौरान झगड़ा करने वाले दोनों डॉक्टरों स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक नैनवाल और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एमएल टाक को मेडिकल एथिक्स का दोषी माना है। कलक्टर ने दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। साथ ही डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिलाल भाट सहित अस्पतालों के अधीक्षकों को भी चिकित्सकीय नियमों की पालना करने के लिए पाबंद किया है।

हाईकोर्ट में कलक्टर डॉ. सुरपुर ने उम्मेद अस्पताल मामले की जांच रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में झगड़ा कर मेडिकल एथिक्स को बदनाम किया है। झगड़े के दौरान ऑपरेशन टेबल पर लेटी मरीज नसीम बानो स्वस्थ है। उसके समानांतर चले अनिता पत्नी संदीप के शिशु की मौत का कारण मरीज का अस्पताल देरी से आना था। अनिता का शिशु के धड़कन वैसे ही कमजोर थी। डॉक्टरों की झड़प से उसका कोई लेना-देना नहीं था। रिपोर्ट में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मोबाइल ले जाने पर सवाल खड़े किए गए। मोबाइल से संक्रमण का भी खतरा जताया गया। जांच कमेटी के सदस्य न्यायमित्र एमएस सिंघवी ने अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कुछ गाइडलाइन भी दी।


गौरतलब है कि उम्मेद अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक सप्ताह पहले एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान ही दो डॉक्टरों में तू-तू मैं-मैं हो गई थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया था। जिसके बाद एडीएम मानाराम पटेल, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई, मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रीटा मीणा की जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कलक्टर डॉ. सुरपुर ने अपनी संक्षिप्त रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश की।

मोबाइल ऑपरेट करने वाले पर कार्रवाई नहींमोबाइल ऑपरेट करने वाले पर कार्रवाई नहीं

इस मामले में अभी तक केवल डॉ. अशोक नैनवाल पर ही कार्यवाही हुई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि डॉ. टाक को केवल उम्मेद अस्पताल से हटा कर एमडीएम अस्पताल लगाया गया है। ऑपरेशन थियेटर में मोबाइल से साजिशपूर्वक वीडियो बनाने वाले रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल कॉलेज ने कोई कार्यवाही नहीं की है।







ये भी पढ़ें

image