
कलक्टर ने देखी तीन स्टेडियम और टाउन हॉल की दशा
जोधपुर।
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम, चैनपुरा स्टेडियम और अमृतलाल गहलोत स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने टाउन हॉल का जायजा लेकर इसके मरम्मत की डीपीआर जल्द बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उम्मेद स्टेडियम में टेबल टेनिस हॉल, शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोट्स, बॉक्सिग रिंग का अवलोकन किया। बजट घोषणा के तहत दर्शक दीर्घा पर बन रही शेड निर्माण के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने शेड निर्माण कार्य की बचत राशि में से टेबल टेनिस हॉल, शूटिंग रेंज में एसी लगाने एवं शूटिंग रेंज में उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने फुटबॉल एकेडमी की जिम में लगे उपकरणों को भी सभी खिलाडिय़ों के उपयोग में लेने के निर्देश दिए।
चैनपुरा व अमृतलाल गहलोत स्टेडियम का अवलोकन
चैनपुरा इंडोर स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी को उपलब्ध खेल सुविधाओं के अनुसार प्रशिक्षक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट पिच के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। अमृत लाल गहलोत स्टेडियम का निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर एथलेटिक्स ट्रैक पर मिट्टी डलवाने, फुटबॉल मैदान के समतलीकरण करने, स्टेडियम की चारदीवारी को ऊंचा करने, ओपन जिम लगाने, छोटे बच्चों के लिए नए झूले लगाकर फेंसिंग कराने के निर्देश दिए।
जल्द डीपीआर बनें
उन्होंने टाउनहॉल के बाहरी परिसर, हॉल, ग्रीनरूम, बॉथरूम, बालकनी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्लयूडी के अधिकारियों से जीर्णोद्वार के तहत कराए जाने वाले कार्यों की शीघ्र डीपीआर बनाने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2000-2021 के अनुसार 5 करोड़ की राशि से टाउनहॉल में जीर्णोद्धार कार्य होने हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्रीमती सीमा कविया, प्रशिक्षु आईएएस ललित गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
15 Dec 2020 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
