25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौर्य चक्र विजेता कर्नल संग्राम सिंह भाटी की प्रतिमा स्थापित होगी

मंगलवार सुबह 10:15 बजे सैन्य समारोह के साथ प्रतिमा का अनावरण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
शौर्य चक्र विजेता कर्नल संग्राम सिंह भाटी की प्रतिमा स्थापित होगी

शौर्य चक्र विजेता कर्नल संग्राम सिंह भाटी की प्रतिमा स्थापित होगी

जोधपुर . गौरव पथ का गौरव और बढ़ने वाला है। यहां शौर्य चक्र विजेता कर्नल संग्राम सिंह भाटी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह प्रतिमा युवाओं की प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। मंगलवार सुबह 10:15 बजे सैन्य समारोह के साथ प्रतिमा का अनावरण होगा।

प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि जीओसी 12 कोर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर वीएसएम होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत व महापौर नगर निगम दक्षिण वनीता सेठ होगी। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ,पूर्व सैन्य अधिकारियों व गौरव सैनानियों व नागरिक पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य चक्र कर्नल संग्राम सिंह भाटी को श्रद्धांजलि देंगे।

मौत के घाट उतारा था आतंकवादियों कोमेजर संग्राम सिंह भाटी उस दल के लीडर थे, जिसने बोबन वस्तर (जम्मू कश्मीर ) के जंगल में आतंकवादी के ठिकाने पर छापा मारा। 16 मार्च 1999 को आतंकवादियों से सामना हुआ। भाटी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। भाटी के साहस और शौर्य को देखते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें वर्ष 2000 में शौर्य चक्र से नवाजा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग