जोधपुर ( jodhpur news.rajasrhan news ) .हर अभावग्रस्त व्यक्ति हास्यास्पद हो ही जाता है..अपने पर विश्वास अपना काम अपने आप…। यह अक्षय नाट्य संस्था ( Akshaya Natya Sanstha Alwar ) अलवर ( Alwar Hindi News Alwar News )
के बैनर तले हमीदुल्लाह लिखित व रमेश अग्रवाल निर्देशित और मंगलवार को मंचित हास्य नाट्क ( Comedy drama ) ‘सुदामा दिल्ली आए ‘ ( Sudama Dilli Aae ) का एक भावपूर्ण दृश्य था। जिसमें हैरान और परेशान सुदामा यह बात कहते हैं। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ( rajasthan sangeet natak academy ) की मेजबानी में टाउन हॉल में आयोजित हास्य नाट्य समारोह ( Comedy drama festival ) के तहत यह दूसरे दिन की पेशकश थी। किसी जमाने में इंद्रप्रस्थ के नाम से जानी गई नई दिल्ली में द्वापर युग के सुदामा जब वहां पहुंचते हैं तो सबकुछ बदला-बदला सा नजर आता है। भावपूर्ण दृश्यों और चुटीले संवादों से भरे इस नाटक को देख कर दर्शकों की हंसी की फुलझडि़यां छूट पड़ीं।
पर्दे पर दिखे
नाटक में पर्दे पर सुदामा के किरदार में अंकुर गुप्ता, मकान मालिक के रू प में स्वयं रमेश अग्रवाल,जरीवाला की भूमिका में दिनेशसिंह और संसद भवन के बाबू के पात्र में हिमांशु गुप्ता हनी ने अदाकारी की। वहीं धावक के रूप में ऋतिक चेलानी, सुरक्षाकर्मी एक के रूप में संदीप शर्मा और सुरक्षाकर्मी दो के रूप में यश शर्मा, आकृतियों की भूमिका में ऋतिक चेलानी, संदीप शर्मा, यश शर्मा और अनिल शर्मा नजर आए। जबकि सुदामा की पत्नी के किरदार में कुमारी मनीषा, मिस रोजी के तौर पर कुमारी कादम्बरी और फूलवा के रोल में कुमारी श्रुति शर्मा ने अदाकारी की।
पर्दे के पीछे
नाटक में पर्दे के पीछे प्रकाश प्रभाव देशराज मीना का था। संगीत निर्देशन राजेश मकरध्वज और सैट सतीश शर्मा का था। स्टेज मैनेजर डॉ प्रदीप प्रसन्न थे। वेशभूषा व रूपसज्जा की जिम्मेदारियां राजेश मकरध्वज,देशराज मीना, डॅा प्रदीप, डॉ सर्वेश जैन, मंजू अग्रवाल,नीतू गुप्ता व संतोष ने निभाईं।