
जोधपुर. तेल कम्पनियों ने रविवार को वाणिज्यिक गैस सिलेण्डर के दामों में बढ़ोतरी कर दी। 19 किलो का वाणिज्यिक सिलेण्डर की कीमत 1841.50 से बढ़कर 1858 रुपए हो गए हैं। यह सिलेण्डर 16.50 रुपए महंगा हुआ है। घरेलू गैस के सिलेण्डर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत पहले की तरह 810.50 रुपए रहेगी।
जोधपुर में एक दिसम्बर से एलपीजी के विभिन्न दामघरेलू गैस
14.2 किलो- 810.50 रुपए।
5 किलो- 302 रुपए।
10 किलो कम्पोजिट- 580 रुपए।
5 किलो कम्पोजिट - 302 रुपए।
अघरेलू गैस
19 किलो- 1858 रुपए।
5 किलो एफटीएल न्यू कनेक्शन- 1435.50 रुपए।
5 किलो एफटीएल रीफि- 491.50 रुपए।
5 किलो एफटीएल पोस न्यू कनेक्शन- 1476 रुपए।
5 किलो एफटीएल पोस रीफिल- 532 रुपए।
5 किलो एफटीएल पोस कम्पोजिट न्यू कनेक्शन- 3069 रुपए।
5 किलो एफटीएल पोस कम्पोजिट रीफिल- 532 रुपए।
2 किलो एफटीएल पोस न्यू कनेक्शन- 940.50 रुपए।
2 किलो एफटीएल पोस रीफिल - 232.50 रुपए।
47.5 किलो - 4641 रुपए।19 किलो नैनो कट- 2108 रुपए।
19 किलो एक्सट्रा तेज- 1880.50 रुपए।
47.5 किलो एक्सट्रा तेज - 4697 रुपए।
Published on:
01 Dec 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
