
आयुक्त यादव ने चखा इंदिरा रसोई का स्वाद
जोधपुर। नगर निगम की ओर से संचालित हो रही इंदिरा रसोई और आश्रय स्थल का नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ. अमित यादव ने शनिवार रात आकस्मिक निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त अमित यादव ने जिला परियोजना अधिकारी अचलाराम फुलवरिया के साथ राइका बाग स्टेशन रोड स्थित चौराहे पर आश्रय स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खाने का भी स्वाद भी चखा।
इंदिरा रसोई में खाने की क्वालिटी संतोषजनक पाई गई तो वही निगम आयुक्त ने संचालकों को सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। आश्रय स्थलों में रुकने वालों का पूरा रिकॉर्ड रखने, सर्दी के बचाव के लिए बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था करने और अलाव आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीवरेज कार्य की गुणवत्ता खराब
आयुक्त यादव ने रविवार को वार्ड 70 में चल रहे सीवरेज कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता कानाराम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। निगम आयुक्त ने उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सेटबैक के निर्माण होना पाया गया जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने वार्ड प्रभारी हीरालाल चांवरिया को नोटिस जारी किया है।
Published on:
03 Jan 2021 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
