
Sucide : बाइक जलने व धमकियों से परेशान होकर की थी आत्महत्या
जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) गुरों का तालाब (Guron ka Talab) में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के पीछे कुछ युवकों की संदिग्ध भूमिका (Pressure for sucide by a man) सामने आई है। तीन दिन पहले ही घर के बाहर खड़ी मृतक की बाइक जला दी गई थी। एफआइआर दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न होने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी। पुलिस ने कुछ युवकों के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि चानणा भाखर में शिव कॉलोनी निवासी रूपाराम पुत्र हरिराम राव ने मंगलवार रात गुरों का तालाब में कूदकर जान दे दी थी। इस संबंध में उसके परिजन की तरफ से सेठी व तीन-चार अन्य युवकों के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।
परिजन ने मोर्चरी के बाहर जताया विरोध
रूपाराम का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गत 29 अक्टूबर की रात घर के बाहर खड़ी रूपाराव की बाइक को आग लगा दी गई थी। घर का दरवाजा भी जल गया था। सेठी उर्फ राहुल, प्रेम, विक्की व कुंदन के खिलाफ बाइक जलाने का मामला दर्ज किया गया था। परिजन का आरोप है कि युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते वो तंग व परेशान के साथ ही धमकियां दे रहे थे। इसी के चलते रूपाराम ने जान दी थी। पुलिस ने समझाइश कर सभी को शांत कराया और पोस्टमार्टम के लिए राजी किया।
Published on:
02 Nov 2022 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
