26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिवसीय इग्नाइट का समापन

जय नारायण व्यास से संस्थान की ओर से संचालित महिला टेक्निकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज में गुरुवार को इग्नाइट कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन कैरम, शतरंज और खो खो खेलों में छात्राओं का जोश झलका।

less than 1 minute read
Google source verification
दो दिवसीय इग्नाइट का समापन

दो दिवसीय इग्नाइट का समापन


जोधपुर. जय नारायण व्यास से संस्थान की ओर से संचालित महिला टेक्निकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज में गुरुवार को इग्नाइट कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन कैरम, शतरंज और खो खो खेलों में छात्राओं का जोश झलका। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ भारतीय संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया गया। मौके पर अतिथि रिचा शर्मा ने स्टूडेंट्स को अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने और हमेशा सीखते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। अंतिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ब्रांड रंगोली के विजेताओं में प्रथम आकांक्षा धूत, जीरो फ्रेम कल्नरी में रुखसार शेख, अस्मिता पुरोहित प्रथम, डांस डिलाइट में आकांक्षा, अनिषा व्यास, चंचल जांगिड़, दीपिका सुथार प्रथम तथा शतरंज में रक्षा पुरोहित विजेता रही। कोलाज मेकिंग में मुग्धा कल्ला, सूरज कुमारी प्रथम, कैरम में भारती पारीक व आयुषी व्यास विजयी रही वहीं कल्चरल स्टूट में प्रथम स्थान टीशा ने प्राप्त किया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ श्वेता पुरोहित ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।