16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paryushan 2022: पयुर्षण पर्व की आराधना में ज्ञान, कर्म और भक्ति का संगम… पढ़े पूरी खबर

पर्युषण की आराधना में लीन है जैन समाज के श्रावक चातुर्मास स्थलों पर जगह जगह हुए कल्पसूत्र वाचन

2 min read
Google source verification
पयुर्षण पर्व की आराधना में ज्ञान, कर्म और भक्ति का संगम... पढ़े पूरी खबर

ओसवाल कम्युनिटी सेंटर में पर्युषण आराधना के दौरान उपस्थित श्रावक

जोधपुर. जैन समाज के पर्युषण पर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को जैन संतों-साध्वीवृंद के सान्निध्य में आयोजित पर्युषण आराधना में बड़ी संख्या में श्रावक चातुर्मास स्थल पहुंचे। जैन धार्मिक स्थलों में कल्पसूत्र का वाचन से पूर्व कल्पसूत्र और अंतगड़दशांग आगम शास्त्रों की शोभायात्रा निकाली गई। ओसवाल कम्यूनिटी हॉल में श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि ने पयुर्षण आराधना में कहा कि पौषध का अर्थ स्वयं की शक्ति का जागरण करना है।जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से कांति नगर स्थित अध्यात्म वाटिका में जिनचंद्रसूरि दादा गुरुदेव की पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ निमाज की हवेली में साध्वी सुमन प्रभा ने कहा अज्ञान रूपी अंधकार को हटाकर सम्यक ज्ञान प्राप्ति से ही जीवों को बचा सकते है।

खैरादियों का बास स्थित राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुतिक पौषधशाला में विराजित साध्वी चैत्यप्रियाश्रीजी ने प्रवचन में कहा कि संसार और मोक्ष, बंधन और मुक्ति अन्यत्र नहीं, हमारे भीतर ही है।

केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में संत निपुण चंद्र सागर ने कहा कि पर्युषण पर्व आत्म शुद्धि एवं आत्म कल्याण के दिवस है। रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन से श्रीसंघ के साथ कल्पसूत्र वरघोडा निकाला गया । चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में साध्वी रतन मालाश्री के सान्निध्य में शनिवार को कल्पसूत्र का वाचन किया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि 28 अगस्त को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन होगा। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में संत चन्द्रप्रभ के सान्निध्य में कल्पसूत्र और अंतगड़दशांग आगम शास्त्रों की शोभायात्रा निकाली गई।

जैन भक्ति संध्या आज

वीर प्रभु मंडल सिंहपोल के तत्वावधान में एक शाम वीर प्रभु के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन शनिवार शाम 7.30 बजे से सरदार दून स्कूल में किया जाएगा।

साधुमार्गी जैन पर्युषण

पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व के तीसरे दिन आचार्य नानेश मार्ग, कमला नेहरू नगर स्थित समता भवन में त्याग दिवस मनाया गया। साध्वी मंजुलाश्रीजी ने कहा कि यदि हीरा बनना है तो खुद को धर्म से जोड़ना होगा। महामन्दिर स्थित आचार्य उदय सागर समता भवन में साध्वी प्रमिलाश्री ने श्रावकों को उपवास के प्रत्याख्यान कराए गए। पांच चातुर्मास स्थानों पर उपवास, बेला, तेला, त्याग, तपस्या के प्रत्याख्यान हुए।