23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, राजस्थान की मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम दो बार!

संवाददाता सम्मेलन में लोहावट, शेरगढ़, बिलाड़ा, लूणी व भोपालगढ़ क्षेत्र से आए कई नेता समर्थकों के साथ दावेदारी जताने बंसल से मिलने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
fake voters in rajasthan

Congress, AICC, congress leaders in jodhpur, fake voters in Rajasthan, congress alleges fake voters in rajasthan, Election Commission, NHRC, NRC, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सहप्रभारी विवेक बंसल ने राजस्थान की मतदाता सूचियों में कई अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बंसल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में कुल 4 करोड़, 75 लाख, 4 हजार, 699 मतदाताओं में 42 लाख से अधिक नाम दो बार दर्ज हैं। कई नामों की दो बार से ज्यादा पुनरावृत्ति है। 10 लाख, 44 हजार 657 मतदाताओं के नाम, पते व आयु भी एक जैसी है। 91 हजार 261 मतदाताओं का का इपिक नंबर और विधानसभा क्षेत्र एक जैसा है। बंसल ने मतदाताओं की संख्या में वृद्धि को भी असाधारण बताया और कहा कि इस तरह की अनियमितताओं के बारे में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है। आयोग ने जांच के लिए आश्वस्त किया है।

बंसल ने बताया कि कांग्रेस राजस्थान के 7 संभागों में रैली कर रही है। 5 सितंबर को पचपदरा में संभाग की रैली होगी। कांग्रेस जल्द अपना मेनिफेस्टो जारी कर देगी। चुनाव तारीख की घोषणा के 15-20 दिन बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। राजस्थान में कांग्रेस राहुल गांधी व शीर्ष नेताओं की छवि को लेकर चुनाव लड़ेगी। गत दिनों जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर गहलोत को टिकट के लिए सर्वमान्य घोषित करने के बारे में बंसल ने कहा कि कांग्रेस भावनाओं से नहीं प्रक्रिया से चलती है। प्रत्याशी चयन का काम सलेक्टशन कमेटी का है।

बूथ बदलने का आरोपशहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि बूथ संख्या 53 पूर्व में 40 था और भौतिक रूप से वार्ड संख्या 17 का हिस्सा था। इसे वर्तमान में वार्ड संख्या 12 का हिस्सा दर्शाया है। 2014 में इसका पोलिंग बूथ राउमावि प्रतापनगर था, नई मतदाता सूची में वार्ड संख्या 19 स्थित अंबेडकर कॉलोनी अंबेडकर सामुदायिक भवन बताया है। जो अंतिम मतदाता से करीब 1 किलोमीटर दूर है।

टिकट की भोळावण


संवाददाता सम्मेलन में लोहावट, शेरगढ़, बिलाड़ा, लूणी व भोपालगढ़ क्षेत्र से आए कई नेता समर्थकों के साथ दावेदारी जताने बंसल से मिलने पहुंचे। बंसल ने इनसे बंद कमरे में बातचीत की।