
कांग्रेस का दिवाली स्नेह मिलन दो को, मुख्यमंत्री गहलोत होंगे शरीक
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से 2 नवम्बर को दिवाली स्नेह मिलन कायलाना स्थित होटल लैक व्यू पैलेस में शाम 4 बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री गहलोत के जोधपुर आगमन को लेकर संगठन भी सक्रिय हो गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर आने की प्रस्तावित यात्रा एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर शहर एवं देहात की ओर से आयोजित किए जाने वाले दिवाली मिलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार शाम निवर्तमान जिला अध्यक्ष सईद अंसारी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। निवर्तमान महासचिव आनंद सिंह चौहान व हरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सफ ल संचालन के लिए स्वागत कमेटी, प्रबंधन कमेटी, व्यवस्थापन कमेटी, मंच सज्जा कमेटी आदि बनाई गई। लियाकत अली रंगरेज ने बताया कि इस बैठक में प्रमुख रूप से जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार,महापौर कुंती देवड़ा, कांग्रेस नेता सुनील परिहार, डॉ अजय त्रिवेदी, आनंद सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह राठौड़, लियाकत अली रंगरेज, सुरेश व्यास, अनिल टाटिया, अब्दुल मजीद गौरी, शांतिलाल लिम्बा, सुनील मोहनोत, प्रोफेसर अयूब सहित कई नेता उपस्थित थे।
Published on:
29 Oct 2021 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
