26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI Paper leak में 50 हजार के इनामी कांस्टेबल को पकड़ा

- लम्बे समय से फरार था पुलिस कमिश्नरेट का सिपाही, श्रीगंगानगर में पकड़ा

2 min read
Google source verification
SI paper leak

कांस्टेबल शैतानराम

जोधपुर.

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने 'ऑपरेशनदुष्टदमन' के तहत पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में लम्बे समय से फरार 50 हजार रुपए के इनामी कांस्टेबल को बुधवार को श्रीगंगानगर में पकड़ लिया। उसके साथ जोधपुर के दो अन्य बदमाशों के साथ होने की संभावना थी, लेकिन वे भाग गए। कांस्टेबल को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसओजी जयपुर को सौंप दिया गया।

आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि सांचौर निवासी शैतानराम (44) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कांस्टेबल है। एसआइ पेपर लीक में वह किंग पिन माना जा रहा है। ड्यूटी से गायब होने पर एसओजी ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पिछले डेढ़ माह से पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास में थी। इस बीच, उसके श्रीगंगानगर में होने की सूचना मिली। साइक्लोनर टीम के एसआइप्रमित चौहान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजराजसिंह, महेन्द्र, कांस्टेबल मनीष, शेखर, रोहिताश, राजूनाथ, भंवर, रामनिवास ने तलाश के बाद मकान की घेराबंदी की। पुलिस को देख शैतान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। उसे जोधपुर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे एसओजी जयपुर को सौंपा गया।

थानेदार अजय बिश्नोई को दिया था प्रश्न पत्र

एसआइ भर्ती परीक्षा में एसओजी ने नवचयनित उप निरीक्षक अजय बिश्नोई को पकड़ा था। कांस्टेबल शैतानराम ने उसे एसआइ परीक्षा का लीक प्रश्न पत्र मुहैया करवाया था। अब शैतान से पूछताछ में सामने आएगा कि उसे प्रश्न पत्र किसने दिया था।

हैदराबाद व करीमनगर में स्टील मजदूर बनी पुलिस

आरोपी शैतानराम के हैदराबाद में स्टील रैलिंग का काम करने की सूचना मिली थी। पुलिस सादे वस्त्रों में हैदराबाद पहुंची थी और स्टील रैलिंग मजदूर बन तलाश की थी, लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं जा सका।पुलिस ने करीमनगर में भी स्टील रैलिंग मजदूर बनकर तलाश की थी।

सीएसटी, यातायात व डांगियावास थाने में रहा

आरोपी शैतानराम वर्ष 2015 बैच का कांस्टेबल है। वह काफी समय तक क्राइम विशेष टीम सीएसटी में रहा था। पुलिस स्टेशन डांगियावास, पुलिस लाइन के बाद वह ट्रैफिक पुलिस में भी रहा था। तभी एसआइ पेपर लीक प्रकरण में नवचयनित थानेदारों के पकड़े जाने के बाद वह ड्यूटी से बिना बताए गायब हो गया था।

विशेष टीम में होने से हर दांवपेच से वाकिफ ​था कांस्टेबल

आरोपी शैतानराम कांस्टेबल होने के साथ ही पुलिस क​मिश्नरेट जोधपुर की क्राइम विशेष टीम सीएसटी में शामिल था। इसलिए वह पुलिस से बचने के हर तरीके से वाकिफ था। यही वजह है कि मई में फरार होने के बाद से उसको पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अब तक पांच इनामी पकड़े

आइजी रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने एसआइ पेपर लीक में अब तक 75 हजार रुपए के इनामी ओमप्रकाश ढाका, 70 हजार रुपए की इनामी शमी बिश्नोई, 50 हजार रुपए के इनाम पौरव कालेर व 25 हजार रुपए के इनामी सुनील बेनीवाल को गिरफ्तार कर चुकी है। अब शैतान को पकड़ा है।