24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू का दीक्षांत समारोह में 145 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल, 1 लाख से अधिक डिग्री पर लगी मोहर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह सोमवार दोपहर को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में हुआ। कुलाधिपति व राज्यपाल विवि की 1 लाख 4 हजार 244 डिग्रियों को अनुमोदित किया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रहे। इसमें 145 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
convocation ceremony at jai narayan vyas university jodhpur hindi news

जेएनवीयू का दीक्षांत समारोह में 145 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल, 1 लाख से अधिक डिग्री पर लगी मोहर

वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह सोमवार दोपहर को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में हुआ। कुलाधिपति व राज्यपाल विवि की 1 लाख 4 हजार 244 डिग्रियों को अनुमोदित किया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रहे। इसमें 145 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

राम नाथ कोविंद से पहले ये राष्ट्रपति आ चुके हैं जोधपुर, जानिए कौन किस कार्य के लिए आया सूर्यनगरी

जेएनवीयू की ओर से रविवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल की गई थी। मीडिया सेल के संयोजक डॉ. नरेन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलाधिपति की भूमिका में आयोजन समिति के संयोजक प्रो. जेआर बोहरा के साथ कुलपति प्रो. बीआर चौधरी, कुलसचिव एवं उच्च शिक्षा मंत्री की भूमिका में प्रो. चेनाराम चौधरी थे। दीक्षांत समारोह में एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलसिंह के नेतृत्व में एनसीसी केड्ेस की ओर से कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस मौके 2017 और 2018 में पास आउट छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी गईं।

जोधपुर एम्स दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति, कहा हमारे देश में भगवान के बाद डॉक्टर का स्थान

किसी संकाय में कितनी डिग्रियां

संकाय --------स्नातक -------- स्नातकोत्तर -------- पीएचडी
इंजीनियरिंग ---- 1326 -----------46 --------15
कला -------- 51940 ------23938 --------138
वाणिज्य -------- 11876 ------5210 -------- 44
विधि -------- 1524 -------- 137 --------23
विज्ञान -------- 7293 --------641 --------93

जोधपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में मंत्री हर्षवर्धन ने दी सीख, कहा डॉक्टर्स हर महीने पढ़े हिपोक्रेटिक ओथ

छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया बहिष्कार
छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने विवि के दीक्षांत समारोह का बहिष्कार किया। उन्होंने बताया कि विवि में हो रही विभिन्न अनियिमतताओं, परीक्षा नियंत्रक पर एक प्रोफेसर को लगाने, परीक्षाओं में गड़बड़ी सहित विभिन्न मांगों को लेकर बहिष्कार किया गया।