19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में कोरोना फिर 500 पार, 5 की मौत

  जोधपुर में अब तक 17466 मरीज संक्रमित और 256 की मौत,13 दिन में 83 जोधपुर निवासियों की मौत

less than 1 minute read
Google source verification


जोधपुर. जोधपुर में कोरोना रेड मोड पर चल रहा है। संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, डीएमआरसी, एम्स व अन्य निजी लैब से रविवार को 505 कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए और 5 संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले 13 दिन में 83 कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या जोधपुर में दिनोंदिन बढ़ रही है, जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन व चिकित्सा विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

महात्मा गांधी अस्पताल में चांदपोल रोड निवासी राजेन्द्र प्रकाश बोराणा ( 59), एम्स जोधपुर में कल्याणसिंह जी का कोट निवासी रूपसिंह ( 52), जोधपुर निवासी मेघाराम ( 59), एमडीएम अस्पताल में मृत अवस्था में आए हेमराज सोनी ( 81) की भी मौत हो गई। इसी प्रकार एमडीएम अस्पताल में सिंधी कॉलोनी निवासी हवा दास की भी मौत हो गई। वहीं रविवार को 212 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जोधपुर में अब तक 17 हजार 4 सौ 66 मरीज संक्रमित और 256 कोरोना रोगी जान गंवा चुके हैं।

स्टेट रिपोर्ट ने जोधपुर में आधे से भी कम संक्रमित बताए

स्टेट रिपोर्ट में जोधपुर में महज 243 संक्रमित बताए गए। जबकि जोधपुर में आंकड़ा 5 सौ पार रहा। एक्टिव केस जोधपुर में 2104 बताए, वास्तविकता में आंकड़ा 4 हजार के पार है।

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन

कुल पॉजिटिव भर्ती-4297 से ज्यादा

पॉजिटिव से नेगेटिव-12914

डिस्चार्ज-12913

कुल मौतें-256