
बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय से निकाली कोरोना जागरूकता रैली
जोधपुर. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे टोको-कोरोना रोको अभियान के तहत गुरुवार को बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । बीएसएफ, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की इस रैली को नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर और बीएसएफ डीआईजी मदनसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि ऊंट रैली व वाहन रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस रैली के दौरान लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की गई। बीएसएफ डीआईजी मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि सीमाओं की सुरक्षा में हरदम मुस्तैद रहने वाले बीएसएफ के जवान कोरोना काल से लगातार सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त अश्वनी के पंवार, उपायुक्त रेनू सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक चैनसिंह सहित निगम, बीएसएफ व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
23 Oct 2020 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
