28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण: 32 पॉजिटिव और 1 मौत

    114 रोगी हुए स्वस्थ   जिले के 15 चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्राई रन

2 min read
Google source verification

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 32 नए केस सामने आए और एम्स जोधपुर में 1 मौत हो गई। 114 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जोधपुर में अब तक 60591 रोगी संक्रमित और 911 की मौत हो चुकी है। वहीं गत 13 दिनों में 645 संक्रमित और 11 की मौत हुई हैं। एम्स जोधपुर में शक्तिदान (83) की मौत हो गई। सरकारी रिपोर्ट में 26 संक्रमित बताए गए हैं। प्रतापनगर, शहर परकोटा, मधुबन, रेजिडेंसी जोन में 3-3, उदयमंदिर, महामंदिर, बीजेएस जोन में 1-1, मसूरिया व शास्त्रीनगर जोन में 2-2 संक्रमित बताए गए हैं। इसी प्रकार देहात जोन में बनाड़ ( मंडोर), सालावास ( लूणी) में 2-2, बिलाड़ा, ओसियां, बावड़ी में 1-1 संक्रमित बताए गए हैं। भोपालगढ़, फलोदी, बाप, शेरगढ़ व बालेसर में शून्य संक्रमित बताए गए।

16 जनवरी को टीकाकरण पूर्व तैयारियों को दिया अंतिम रूप
कोरोना संक्रमण के प्रतिरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर प्रथम चरण में फ्रं ट लाइन वर्कर के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जोधपुर जिले में पहले दिन चयनित 12 चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में बुधवार को जिले में 15 चिकित्सा संस्थानों पर कोविड टीकाकरण ड्राई रन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिसमें जोधपुर शहर के एम्स अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, जिला अस्पताल पावटा व एक निजि अस्पताल मेडिपल्स के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बालेसर, लोहावट,मथानिया, झंवर, भोलालगढ़, बाप, शेरगढ़, बाप, बावड़ी, पीपाड़ सिटी व फ लौदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन गतिविधियां की गई। इस ड्राई रन के माध्यम से 16 जनवरी को प्रस्तावित कोविड टीकाकरण अभियान से पूर्व तैयारियों को परखा और सामने आई कमियों को दुरूस्त करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित हुए ड्राई रन के लिए गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक सेंटर पर 20 डमी लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे निर्धारित समय पर टीकाकरण सेन्टर पर आमंत्रित किया गया।