1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में कोरोना का हॉट स्पॉट बना नागौरी गेट क्षेत्र, अब तक कुल 43 संक्रमित मरीज

शहर का नागौरी गेट इलाका इन दिनों हर रोज कोरोना पॉजिटिव निकाल रहा है। इस इलाके में एक साथ इतने पॉजिटिव रोगियों के आने से प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर गई है। जिन लोगों के ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं, वे लोग संक्रमण की चपेट में आने शुरू हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
corona positive patients are increasing in nagori gate area of jodhpur

जोधपुर में कोरोना का हॉट स्पॉट बना नागौरी गेट क्षेत्र, अब तक कुल 43 संक्रमित मरीज

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. शहर का नागौरी गेट इलाका इन दिनों हर रोज कोरोना पॉजिटिव निकाल रहा है। इस इलाके में एक साथ इतने पॉजिटिव रोगियों के आने से प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर गई है। जिन लोगों के ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं, वे लोग संक्रमण की चपेट में आने शुरू हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को नागौरी गेट क्षेत्र से 9 संक्रमित मिले। इनमें एक छोटे बच्चे को मिलाकर 8 रोगी एक परिवार से हैं, इनके घर में गुरुवार को एक महिला संक्रमित मिली थी। वहीं एक और वृद्ध इसी क्षेत्र में संक्रमित पाया गया है। वहीं बीते गुरुवार को संक्रमित मिली महिला ( 40) की पुत्री (22), देवर का बेटा (15), (5), देवर (43,44), सास-ससुर (60,63) व पुत्र ( 23) जांच में संक्रमित मिला। इसी क्षेत्र के वृद्ध (63) जांच में संक्रमित मिले। जबकि इन सभी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

संक्रमित इलेक्ट्रिक इंजीनियर बोली, मेरे घर के पास जुर्माना लगाओ
बीते गुरुवार को नागौरी गेट नया तालाब क्षेत्र में संक्रमित पाई गई महिला की पुत्री पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है। इस युवती ने कहा कि नागौरी गेट क्षेत्र की संक्रमित पहली महिला मरीज को वे जानती तक नहीं। उनकी अम्मी सिर्फ सब्जी लेने एक-दो बार बाहर गई थी। उनके क्षेत्र में अभी भी लोग बाहर बैठे हैं। इन सभी पर जुर्माना लगना चाहिए। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक लोग नहीं सुधरेंगे।

उर्मिला व उनके पति और नगमा डिस्चार्ज
मथुरादास माथुर अस्पताल से शुक्रवार को नागौरी गेट निवासी नगमा व बासनी केके कॉलोनी निवासी उर्मिला श्रीवास्तव व उनके पति रणवीर श्रीवास्तव को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। नगमा को घर व ससुराल पर कोई नहीं होने के कारण उन्हें आंगणवा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। वहीं दंपती को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

यूं बढ़ता जा रहा जोधपुर में कोरोना

22 मार्च - 1मरीज
23 मार्च- 2मरीज
24 मार्च- 1 मरीज
25 मार्च- 1 मरीज
26 मार्च-1 मरीज
30 मार्च- 1मरीज
1 अप्रेल-1 मरीज
2 अप्रेल-2 मरीज
4 अप्रेल- 7 मरीज
5 अप्रेल- 3 मरीज
6 अप्रेल-1 मरीज
7 अप्रेल-9 मरीज
8 अप्रेल-1 मरीज
9 अप्रेल-3 मरीज
10 अप्रेल-9 मरीज

कोरोना मीटर
जिला-जोधपुर
अस्पताल - एमडीएम व एम्स जोधपुर
कुल पॉजिटिव भर्ती- 29
पॉजिटिव से नेगेटिव- 9
कुल डिस्चार्ज- 7
कुल मौतें- 1